रंगरा : रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा पंचायत के पुवारी टोला में राकेश ठाकुर के घर के समीप एक के बाद एक तीन सूअरों की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. एक साथ तीन तीन सूअरों की मरने की खबर फैलते ही अनजान बिमारी के खौफ से आसपास के इलाके के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों सूअरों के मुंह से झाग निकल रहा है. घटना की जानकारी लोगों के द्वारा रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी वैध को दिया गया. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को इस घटना की जानकारी दी गई है.:
घबराने की कोई बात नहीं है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे रंगरा में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. सूअरों की मरने की सही सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम ने तीनों मृत सूअरों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेडिकल टीम के डॉक्टर गोपाल कुमार ने बताया कि सूअर के मरने का कारण कोई बीमारी या कोई वायरस नहीं है, बल्कि जहर खाने के कारण तीनों सूअरों की मौत हुई है.
डॉ गोपाल ने आगे बताया कि जहर खाने के कारण इनके इंटरनल ऑर्गन का रंग नीला पड़ गया है जिससे साफ होता है कि इनकी मौत जहर खाने के कारण ही हुई है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने बताया कि सभी सूअर भोजन की तालाश में बैहयार की तरफ गए थे. वापस आने पर सभी सूअरों की मौत हो गई.