16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus के कारण 154 करोड़ छात्रों की पढ़ाई का नुकसान, यूनेस्को की रिपोर्ट में खुलासा

Coronavirus outbreak, Covid 19: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन का असर छात्रों की शिक्षा पर कहर ढाता नजर आ रहा है. महामारी की वजह से दुनिया भर में हुए शटडाउन ने स्कूल व कॉलेजों के 154 करोड‍़ से अधिक छात्रों की पढ‍़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

Coronavirus outbreak, Covid 19: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन का असर छात्रों की शिक्षा पर कहर ढाता नजर आ रहा है. महामारी की वजह से दुनिया भर में हुए शटडाउन ने स्कूल व कॉलेजों के 154 करोड‍़ से अधिक छात्रों की पढ‍़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

यूनेस्को की जनरल फॉर एजुकेशन-असिस्टेंट डायरेक्टर स्टेफिना गियानिनी ने हाल में एक साक्षात्कार के दौरान बताया है कि महामारी के कारण शिक्षा में आयी इस रुकावट का सबसे अधिक नुकसान लड़कियों की शिक्षा पर दिखायी दे सकता है.

Also Read: Coronavirus Pandemic : योगी सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिये छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

आनेवाले समय में ड्रॉप-आउट छात्रों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. बीच में पढ़ाई छोड़नेवाले छात्रों में लड़कियों की संख्या अधिक होने की आशंका है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में लिंग भेद को बढ़ते देखा जा सकता है.

स्टेफिना ने बताया कि हमारे अनुमान के अनुसार विश्व स्तर पर शिक्षा में नामांकित छात्रों की कुल संख्या में 89 प्रतिशत छात्र कोविड-19 के चलते स्कूल व कॉलेज नहीं जा रहे हैं. यह आंकड़ा स्कूल व विश्वविद्यालय में नामांकित 154 करोड़ छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें लगभग 74 करोड़ लड़कियां भी शामिल हैं. इनमें से 11 करोड़ से अधिक लड़कियां दुनिया के सबसे कम विकसित देशों में रह रही हैं, जहां शिक्षा प्राप्त करना पहले से ही एक संघर्ष है.

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को) ने नीति निर्माताओं और चिकित्सकों को पहले आ चुके संकटों से सबक लेते हुए शिक्षा को लेकर लड़कियों के सामने आनेवाली चुनौतियों के लिए रणनीति तैयार करने को कहा है.

इसके लिए यूनेस्को ने छह सूत्रीय रणनीति तैयार की है, जिसमें शिक्षकों और समुदायों का सहयोग, डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा देना, डिजिटल विभाजन पर विचार करना, महत्वपूर्ण सेवाओं की सुरक्षा करना और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें