नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय पूरी दुनिया संकेट के दौर से गुजर रही है. भारत में भी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. हालांकि ऐसे संकेत मिलते नजर आ रहे हैं कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़ा मिले हैं उसके अनुसार भारत में आज एक दिन सबसे अधिक 705 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है. लव अग्रवाल ने बताया, देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े दिये हैं उसके अनुसार ये शुभ संकेत हैं कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा है. हालांकि अब भी कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी बाकी है. देश में दो राज्य ऐसे हैं जो पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुका है. गोवा देश का पहला राज्य बना, जिसने कोरोना के खिलाफ जंग जीत लिया. गोवा में कुल 7 मामले कोरोना के थे, जिसमें अब सभी लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. उसी तरह मणिपुर देश का दूसरा ऐसा राज्य है जो कोरोना वायरस फ्री हो चुका है. यहां कोरोना के दो केस थे, जो अब पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गये हैं. ये सारे संकेत ऐसे हैं जो बता रहे हैं कि देश कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा है.
Also Read: क्या राहुल गांधी फिर बनने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष, यहां पढ़िए राजनीतिक गलियारे की कानाफूसी
सोमवार को ठीक होने का आंकड़ा 410 था और आज मंगलवार को आंकड़ा 705 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही बता दिया है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां ठीक होने वालों का प्रतिशत 11 था, वो अब बढ़कर 17.48 हो गयी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 590 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
Also Read: ‘लॉकडाउन में ढील देना पड़ सकता है भारी’ WHO ने दी चेतावनी
आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक 4,866 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली से 2,081, गुजरात से 1,939, राजस्थान में 1,576, तमिलनाडु में 1,520 और मध्य प्रदेश में 1.485 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,184, तेलंगाना में 873 और आंध्र प्रदेश में 722 है. केरल और कर्नाटक दोनों राज्य से 408 मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392, जम्मू-कश्मीर में 368, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 जबकि ओडिशा में 74 मामले हैं. उत्तराखंड और झारखंड में 46-46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं. केंद्र शासित क्षेत्रों चंडीगढ़ में कोविड-19 के 26, लद्दाख में 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 16 मामले हैं. मेघालय में 11 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं.
Also Read: OMG : लॉकडाउन के 21 दिनों में पति-पत्नी ने मिलकर खोद डाला कुआं, ताकि प्यासा न रह जाए…