गांधीनग: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूखे-प्यासे पैदल बेरमो लौट रहे बेरमो के चार युवक अजय कुमार, गुंजन रवानी, ललन राम व गुड्डू रवानी (सभी संडे बाजार) मंगलवार को लातेहार रेलवे स्टेशन के समीप मूर्च्छित हो गये. बाद में होश में आने पर युवकों ने बेरमो के कांग्रेस नेता सुबोध सिंह पवार से मोबाइल पर संपर्क कर उनसे मदद मांगी. श्री पवार ने यूनाइटेड मिली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीश, श्रमिक नेता विकास कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी. अफजल अनीश ने फोरम के लातेहार के सदस्य मो तस्लीम, मो अशफाक को इसकी सूचना दी. इसके बाद फोरम के सदस्य लातेहार स्टेशन पहुंचे और चारों युवकों को भोजन करवाया. आर्थिक मदद के साथ खाद्य सामग्री भी की. उनलोगों ने युवकों को लातेहार में ही रुकने का आग्रह किया, लेकिन युवक भोजन करने के बाद रेलवे लाइन होकर बेरमो के लिए निकल पड़े. श्रमिक नेता विकास कुमार सिंह ने लातेहार के वन प्रमंडल के पदाधिकारी ओपी सिंह से संपर्क कर युवकों को सहायता करवायी. युवकों ने बताया कि सभी सिंगरौली मजदूरी करने गये थे. लॉकडाउन में वहां काम बंद होने से चारों वहां फंस गये. पैसा खत्म होने के बाद चारों आठ दिन पहले सिंगरौली से पैदल रेलवे लाइन के रास्ते बेरमो निकले थे. इधर, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह पवार ने बताया कि सभी युवक 23 अप्रैल को बरकाकाना स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से युवकों को लाने के लिए बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह से संपर्क किया गया है. पास बनवा कर युवकों को बेरमो लाया जायेगा.
भूखे-प्यासे सिंगरौली से पैदल लौट रहे बेरमो के चार युवक लातेहार में हुए मूर्च्छित
गांधीनग: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूखे-प्यासे पैदल बेरमो लौट रहे बेरमो के चार युवक अजय कुमार, गुंजन रवानी, ललन राम व गुड्डू रवानी (सभी संडे बाजार) मंगलवार को लातेहार रेलवे स्टेशन के समीप मूर्च्छित हो गये. बाद में होश में आने पर युवकों ने बेरमो के कांग्रेस नेता सुबोध सिंह पवार से मोबाइल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement