17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना : डाकघर के खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन जमा कराएं बचत खाते में राशि

पटना : लॉकडाउन की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है. अगर ऐसे में जरूरी काम घर बैठे हो जाएं, तो आप उतने ही सुरक्षित रहेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए डाकघर ने किसी भी बचत खाते में घर बैठे ऑनलाइन पैसा जमा कराने की सुविधा दी है. यह आप इंडिया […]

पटना : लॉकडाउन की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है. अगर ऐसे में जरूरी काम घर बैठे हो जाएं, तो आप उतने ही सुरक्षित रहेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए डाकघर ने किसी भी बचत खाते में घर बैठे ऑनलाइन पैसा जमा कराने की सुविधा दी है. यह आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) एप से कर सकते हैं.अगर आपके पास आइपीपीबी एप नहीं है, तो सबसे पहले इसे डाउनलोड करें.

फिर आइपीपीबी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें. डाकघर आरडी, सुकन्या समृद्धि खाता में पैसे जमा करने के लिए इसी तरह के प्रोसेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. डीओपी सेवाओं के रूप में सूचीबद्ध डाक सेवा प्रदान करने वाले टैब पर जाएं. फिर उस योजना का चयन करें, जिसमें आप ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं. अगर आप पीपीएफ में पैसे जमा करना चाहते हैं तो पीएफ में जायें. इसके बाद पीपीएफ अकाउंट नंबर और डीओपी कस्टमर आइडी दर्ज करें. फिर राशि दर्ज करें, जो आप जमा करना चाहते हैं और पे ऑप्शन पर क्लिक करें. इस प्रकार आप आइपीपीबी के मूल बचत खाते का उपयोग करके डाकघर की योजना में पैसा जमा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें