पेरिस : कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या एक लाख 70 हजार से ज्यादा हो गयी है जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं. यह आंकड़ा एएफपी ने भारतीय समयानुसार मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे तक का दिया है. दुनिया भर में वायरस के कारण कुल मिलाकर 1,70,226 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जिनमें से 1,06,737 यूरोप से हैं.
अमेरिका में 42,364 लोगों की जान जाने के साथ ही सबसे ज्यादा मृत्यु-दर दर्ज की गयी जिसके बाद 24,114 लोगों की जान इटली में और 21,282 लोगों की जान स्पेन में गयी. फ्रांस में 20,265 लोगों ने तो ब्रिटेन में 16,509 लोगों ने इस बीमारी से प्राण गंवाये हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 24,83,086 मामले दर्ज किये गए हैं, यद्यपि इस संख्या के और ज्यादा होने की आशंका है क्योंकि बहुत से देश सिर्फ बेहद गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं. एएफपी ने यह आंकड़े राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मिली जानकारी के आधार पर जुटाए हैं.