12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown के कारण शूटिंग सेट पर फंसे हैं RadhaKrishn के एक्टर्स, 180 क्रू मेंबर्स भी साथ

RadhaKrishn के लीड एक्टर्स सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह अपने क्रू मेंबर्स के साथ पिछले एक महीने से लोकेशन सेट पर ही अटक गये है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. ऐसे में टीवी सीरीयल राधाकृष्ण (RadhaKrishn) के लीड एक्टर्स सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar) और मल्लिका सिंह (Mallika Singh) अपने क्रू मेंबर्स के साथ पिछले एक महीने से लोकेशन सेट पर ही अटक गये है.

Also Read: लॉकडाउन में Sunil Grover घर बैठे क्या-क्या कर रहे? जवाब सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

दरअसल, राधाकृष्ण की शूटिंग मुंबई (Mumbai) से दूर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास उमरगांव में होती है और जब कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े और प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की तब इस सीरियल के एक्टर्स सेट पर शूटिंग कर रहे थे और इनके साथ 180 क्रू मेंबर भी थे. इसलिए यह सब लोग मिलकर उमरगांव के इस सीरयल की शूटिंग लोकेशन पर ही फंसे हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

खबरों की मानें तो सीरियल की शूटिंग तो 18 मार्च को ही बंद हो गई थी. सीरियल में लीड करने वाले दोनों कैरेक्टरर्स ने लॉकडाउन के पहले ही वापस आ जाना था. लेकिन सीरियल में उग्रपत की भूमिका निभा रहे निमय बाली को उमरगांव में कुछ काम था. जिसके बाद उन्होंने ये तय किया कि ये काम कर के ही वापस निकलेंगे. फिर लॉकडाउन की घोषणा हो गई. ऐसे में सब उसी जगह फंस गये.

वहीं, शो में कृष्ण का किरदार निभा रहे सुमेध ने कहा, ‘किसी काम से मुझे यहा रूकना पड़ा, हमें पता नहीं था कि लॉकडाउन हो जाएगा. अब उपर से हालत यह है कि लॉकडाउन 2 भी लग गया है. इस समय जो सबसे जरूरी है वो है सुरक्षित रहना, जो हम सभी लोग यहां पर है. यहां सेट पर मेरे अलावा बहुत से और भी लोग हैं, हम सभी लोग एक साथ रहने की बजाए अलग-अलग रह रहे हैं. यहां स्वस्तिक प्रॉडक्शन की ओर से सभी मेंबर का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खौफ और प्रकोप दोनों बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 लाख पार कर गयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो दुनियाभर में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10 लाख पहुंचने में दो महीने का वक्त लगा. लेकिन यह आंकड़ा उसके अगले 13 दिनों में 20 लाख के पार पहुंच गया. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 18,601 और मृतकों की संख्या 590 हो गयी है.हालांकि, 3251 मरीज अभी तक ठीक भी हुए हैं. देश अभी लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें