WhatsApp Group Call Update : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नये-नये फीचर्स जारी करता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्ऐप ने एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है.
इस अपडेट के तहत एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे. इस बात की जानकारी चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो के ट्विटर अकाउंट से मिली है.
Also Read: WhatsApp का नया फीचर आपको देगा Group Video Calling का नया एक्सपीरियंस
वेब बीटा इंफो के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के बीटा वर्जन 2.20.50.25 के लिए अपडेट जारी हुआ है. अब बीटा वर्जन पर एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और कॉल कर सकेंगे.
वैसे, अब तक स्टेबल वर्जन के लिए यह अपडेट जारी नहीं हुआ है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी. इस अपडेट के जरिये एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी.
Also Read: WhatsApp मैसेज खुल कर नहीं कर पायेंगे फॉरवर्ड, जानिए इसके पीछे का Corona कनेक्शन
लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो रहा है. लोग घर बैठ कर वीडियो कॉलिंग के जरिये ही एक-दूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं.
बता दें कि Zoom ऐप पर वीडियो कॉलिंग में 100 लोगों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. वहीं पिछले दिनों ही Google Duo में ग्रुप कॉलिंग को लिमिट को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है.