Coronavirus Live Update Coronavirus Breaking News, Coronavirus News, indian railway, irctc, india lockdown कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश तीन मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के तुरंत बाद अगर आप हवाई या ट्रेन की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो शायद आपको निराशा हाथ लगेगी. भारत में कोरोना वायरस को लेकर बने मंत्रियों का समूह (GoM)तीन मई के फौरन बाद ट्रेनें चलाने के पक्ष में नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. मंत्रियों के समूह (GOM) की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर पीएम मोदी ही अंतिम निर्णय लेंगे.
Also Read: Lockdown Open Date: 20 अप्रैल से देशभर में क्या खुल जाएगा? मोदी सरकार ने जारी की पूरी लिस्ट
सूत्रों ने कहा कि दरअसल, जीओएम फिलहाल यात्री गाड़ियां शुरू करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं. सूत्रों ने बताया कि सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया तथा अन्य निजी एयरलाइंस को 3 मई के बाद बुकिंग न करने को कहा गया है. यह जानकारी मंत्री समूह की बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों ने नाम जाहिर न होने देने की शर्त पर कही. बता दें कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके घर पर जीओएम की बैठक हुई थी. इसमें एक सुझाव था कि हवाई यात्रा 15 मई को शुरू की जा सकती है. इस चर्चा में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विमानन मंत्री हरदीप पुरी सहित कई मंत्रियों ने भाग लिया. हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए इस बैठक में हुई चर्चा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा.
Also Read: Coronavirus Live Update: हरिद्वार और नैनीताल ‘रेड जोन’ घोषित किए गए, उत्तराखंड में अब तक 42 मामले
इस बीच एयर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर 4 मई से घरेलू उड़ानों के लिए और 1 जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. बैठक में शामिल होने वाले एक अधिकारी ने कहा कि हवाई और रेल यात्रा कब से शुरू होगी, इस बारे में किसी विशेष तारीख पर कोई चर्चा नहीं हुई. फिलहाल यही कहना उचित होगा कि अभी लंबा समय लगेगा. यह निश्चित तौर पर 3 मई से आगे बढ़ेगा.
Also Read: तानाशाह किम के बाद उत्तर कोरिया की कमान आ सकती है बहन के हाथ, भाई से है ज्यादा खतरनाक
तानाशाह किम के बाद उत्तर कोरिया की कमान आ सकती है बहन के हाथ, भाई से है ज्यादा खतरनाकगौरतलब है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि हवाई और रेल यात्रा को शुरू करने को लेकर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में एक सुझाव यह भी था कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, जो नन स्टॉप ट्रेनें होंगी. इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें.
जीओएम की बैठक में मंत्री घरेलू उड़ानें शुरू करने पर सहमत थे. यह सेवा उन्हीं इलाकों में शुरू की जाएगी जहां कोरोनावायरस के मामले नहीं आए हैं या जहां वायरस फैलने का कोई खतरा नहीं है. हालांकि केंद्रीय मंत्री लॉकडाउन के फौरन बाद राहत देने के मूड में नहीं हैं. वे नहीं चाहते कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी राज्यों के बीच यातायात शुरू हो. जीओएम ट्रेनों या पब्लिक/प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का मूवमेंट शुरू नहीं करने के पक्ष में नहीं है. पीएम मोदी पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि 20 अप्रैल के बाद जहां कोरोना का खतरा नहीं होगा, वहां छूट दी जा सकती है.