छपरा (सदर) : कोरोना वायरस के संक्रमण को ले एक माह बाद भूमि की खरीद-बिक्री का काम सोमवार को शुरू करने का निर्देश सरकार ने दिया था. परंतु, एक तो, जमीन की खरीद बिक्री करने वाले पक्षकारों के द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं करने व दूसरी ओर सुबह से दिन के लगभग दो बजे तक निबंधन विभाग का सर्वर डाउन रहने के कारण निबंधन से जुड़ा साइट भी संबंधित पदाधिकारी नहीं खोल पाये.
सरकार के निर्देश पर छपरा शहर स्थित निबंधन कार्यालय के अलावा एकमा, मशरक, मढ़ौरा, परसा, सोनपुर स्थित निबंधन कार्यालयों में पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे. परंतु, खरीद बिक्री करने वालों के साथ-साथ दस्तावेज नवीश व मुद्रांक विक्रेता तक निबंधन कार्यालय के आसपास पूरे दिन नहीं दिखे. निबंधन कार्यालय के कर्मियों के साथ न्यायिक एवं गैर न्यायिक मुद्रांक बेचने वाले स्टेक होल्डर कार्यालय में भी कर्मियों ने पहुंच कर अपने दायित्व निर्वहन का जज्बा दिखा.
जिला अवर निबंधक संजय कुमार के अनुसार किसी भी पक्षकार के नहीं आने के कारण निबंधन का कार्य नहीं हो सका. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग का सर्वर भी दोपहर बाद तक डाउन रहा. मालूम हो कि सारण जिले में सभी छह निबंधन कार्यालयों में 50 से 55 कागजातों का निबंधन होने से प्रतिदिन 25 से 30 लाख रुपये की राजस्व की उगाही होती है. परंतु, एक महीने से निबंधन कार्य ठप है.