19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के 37 हजार घरों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग

साहेबपुर : कमाल कोरोना वायरस को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर जरूरी उपाय करने में जुटा है. प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से आने वालों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग कर 14 दिनों तक आइसोलेट किया. दूसरे चरण में देश के दूसरे राज्यों से आये लोगों की स्क्रीनिंग कर 14 दिनों […]

साहेबपुर : कमाल कोरोना वायरस को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर जरूरी उपाय करने में जुटा है. प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से आने वालों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग कर 14 दिनों तक आइसोलेट किया. दूसरे चरण में देश के दूसरे राज्यों से आये लोगों की स्क्रीनिंग कर 14 दिनों तक क्वारेंटिन किया और दर्जनों कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच करायी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. तीसरे चरण में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे अभियान शुरू किया गया. प्रखंड क्षेत्र के 37 हजार घरों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए बनायी गयी 80 टीमों ने चार दिनों में 24, 974 घरों के 1,32,576 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी और छह संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिनमें दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के सिरैया वार्ड दो में एक, विंद टोली वार्ड पांच में एक, सनहा उत्तर पंचायत के मुशेचक वार्ड एक में एक, समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद वार्ड 17 में एक, पंचवीर पंचायत के वार्ड छह में एक और रघुनाथपुर बरारी पंचायत वार्ड सात में एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिनमें मुशेचक और सिरैया के संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शेष रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के क्रम में मिलने वाले संदिग्धों को 14 दिनों तक उच्च विद्यालय तरबन्ना में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जा रहा है.छूटे हुए सभी घरों की भी स्क्रीनिंग करायी घर घर सर्वे और स्क्रीनिंग के दौरान कुछ लोगों ने इसमें सहयोग नहीं किया, जिसे एसीएमओ वीरेश्वर प्रसाद और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में विशेष टीम ने वहां पहुंचकर लोगों को समझा कर सहयोग करने के लिए मना लिया और छूटे हुए सभी घरों की स्क्रीनिंग करवायी.

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सर्वे दल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और हैंड ग्लब्स पहनकर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है. खोजी दल विहित प्रपत्र में परिवार के सदस्यों की विवरणी के साथ साथ उस परिवार के 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्य की पहचान करने, किसी को अगर सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वैसे लोगों की स्क्रीनिंग कर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने और उस क्षेत्र की दवा दुकान अथवा क्लिनिक में भी जाकर वहां ऐसे लक्षण वाले किसी ने अगर वहां से दवा ली है तो उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें