9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी तूफान के बाद 45 घंटे से विद्युत सेवा बाधित, मोबाइल हुआ डिस्चार्ज, पानी की समस्या से भी जूझते रहे लोग

सुपौल : जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी, तूफान व ओलावृष्टि के बाद एक ओर जहां फूस के घर, मकई की फसल, आम-लीची, सब्जी को व्यापक नुकसान पहुंचा. वहीं दूसरी ओर दर्जनों विद्युत पोल व पेड़ के गिरने से इलाके में विद्युत सेवा 45 घंटे से विद्युत आपूर्ति […]

सुपौल : जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी, तूफान व ओलावृष्टि के बाद एक ओर जहां फूस के घर, मकई की फसल, आम-लीची, सब्जी को व्यापक नुकसान पहुंचा. वहीं दूसरी ओर दर्जनों विद्युत पोल व पेड़ के गिरने से इलाके में विद्युत सेवा 45 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिस कारण उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कई मुहल्लों में दूसरी एवं तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों के बीच पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर अपनी जरूरतों को पूरा किया.

बिजली नहीं रहने से मोबाइल उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पडा. अधिकांश मोबाइल डिस्चार्ज हो गये. जिसे बिजली के अभाव में चार्ज नहीं किया जा सका. नतीजा हुआ कि लोगों को एक-दूसरे से संपर्क कर पाना भी मुश्किल का सबब बन गया. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे जिले में आयी चक्रवाती तूफान ने बड़ी तबाही मचायी. हजारों पेड़ गिर गये. वहीं सैकड़ों घरों को भी क्षति पहुंची. भीषण आंधी के कारण बिजली के दर्जनों पोल एवं ट्रांसफाॅर्मर भी धराशायी हो गया. जिसके बाद मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रही.

सड़कों पर गिरे पेड़ व पोल को हटाया आंधी-तूफान की वजह से जिला मुख्यालय के विभिन्न भागों में सड़कों पर गिरे विद्युत पोल व पेड़ को हटा लिया गया. जिसके बाद उक्त पथ पर आवागमन सुगम हो सका. कई स्थानों पर गरीब लोगों ने पेड़ की टहनी व जड़ को हटाया. जिस कारण वन विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. हालांकि कुछ स्थानों पर विद्युत विभाग के कर्मी एवं वन विभाग के कर्मी सड़क पर से पेड़ हटाते दिखे. विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे कर्मी जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी देर शाम तक जुटे रहे. आंधी की वजह से कई स्थानों पर विद्युत पोल व ट्रांसफाॅर्मर धराशायी हो गये थे. जिसे दुरुस्त करना विभागीय कर्मियों के लिये चुनौती बनी हुई थी.

हालांकि विभाग के कर्मी शनिवार की अहले सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की दिशा में देर शाम तक प्रयासरत थे. हालांकि कर्मी की कमी की वजह से शनिवार की रात तक कुछ ही इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल किया जा सकी थी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो लगातार जारी प्रयास से रविवार की रात तक सभी जगहों पर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. कहते हैं अधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने कहा कि भीषण आंधी की वजह से कई पोल व ट्रांसफाॅर्मर गिर गये थे. जिसे दुरुस्त करने को लेकर कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. देर रात तक मुख्यालय एवं अन्य हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें