13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना : राजधानी पटना में ड्रोन करा रहा है लोगों से लॉकडाउन का पालन

सामाजिक दूरी के नियमों व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए पटना शहर में 10 ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं

पटना : ड्रोन को देखते ही लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने लगे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में तुरंत लोग एक-दूसरे से दूर हट गये. यह नजारा सोमवार को देखने को मिला, जब ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की गयी. सामाजिक दूरी के नियमों व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए पटना शहर में 10 ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं. इन ड्रोन कैमरों की मदद से आलमगंज, दीदारगंज, कंकड़बाग, पत्रकारनगर, सचिवालय, दानापुर, गांधी मैदान, राजीव नगर, फुलवारीशरीफ, कोतवाली व कदमकुआं थाना इलाके की निगरानी की गयी.

इस दौरान कुछ जगहों पर किराना दुकान में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लोग नहीं दिखे. इस तरह की फोटो आते ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने संबंधित थानों को फोन कर जानकारी दी और पांच मिनट के अंदर पुलिस वहां पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने नियमों का पालन करने का आग्रह किया और स्पष्ट भी कर दिया कि अगर नहीं मानें, तो कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी. हालांकि, अधिकांश लोग पुलिस की बात को समझ गये. जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल पदाधिकारी व ड्रोन कैमरे के नोडल पदाधिकारी इस्तियाक अजमल ने बताया कि फिलहाल किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है. जहां से भीड़-भाड़ की तस्वीर आयी, वहां के स्थानीय थाने के माध्यम से नियमों का पालन कराया गया.

हिंदी भवन स्थित कार्यालय से की जाती है मॉनीटरिंग

ड्रोन कैमरे को अलग-अलग जगहों से नियंत्रित किया जाता है. लेकिन, इसकी मॉनीटरिंग जिला प्रशासन के हिंदी भवन कार्यालय से की जाती है. ड्रोन से खींचे गये फोटो तुरंत पहुंच जाते हैं और इस कार्य के लिए बनाये गये वाट्सएप पर भेज दिये जाते हैं. इसके बाद जिस इलाके का फोटो होता है, उससे संबंधित थानाध्यक्ष को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दिया जाता है.

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है. बिहारशरीफ में सोमवार को 17 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिससे बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या शतक के पार करके 113 हो गयी है. सीवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें