18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो कोयलांचल में लोकल सेल बंद रहने से 15-20 हजार लोग प्रभावित

राकेश वर्मा, बेरमो : लॉक डाउन के कारण बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल सात कोलियरियों में लोकल सेल बंद है. इसके कारण लगभग 15-20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. लोकल सेल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सात-आठ हजार मजदूर कोयला की लदाई कर परिवार चलाते थे. लेकिन, फरवरी माह से लोकल सेल के पूरी […]

राकेश वर्मा, बेरमो : लॉक डाउन के कारण बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल सात कोलियरियों में लोकल सेल बंद है. इसके कारण लगभग 15-20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. लोकल सेल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सात-आठ हजार मजदूर कोयला की लदाई कर परिवार चलाते थे. लेकिन, फरवरी माह से लोकल सेल के पूरी तरह से बंद हो जाने के कारण इनके समक्ष रोजी-रोटी की आफत हो गयी है. इधर, लोकल सेल बंद रहने के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हजार से ज्यादा 12 और 14 चक्का ट्रक भी खड़े हो गये हैं. आधा से ज्यादा ट्रक मालिक ट्रक की मासिक किस्त भी नहीं भर पा रहे हैं.

ऐसे भी पिछले कई माह से कोयलांचल में लोकल सल रह-रह कर बाधित रहने के कारण 80 फीसदी ट्रक मालिकों के ऊपर चार-पांच किस्त बकाया है. ऐसे में ट्रक मालिकों को फाइनेंसर द्वारा लॉक डाउन के खत्म होते ही ट्रकों को ले जाने का भय सता रहा है. तीन हजार से ज्यादा ट्रकों के खड़े हो जाने से इनके चालक व खलासी भी काम से बैठे हुए हैं. सैकड़ों छोटे-छोटे डीओ धारक भी परेशान हैं. जैसे-तैसे पूंजी जुगाड़ कर लोकल सेल में कोयला लगाने वाले डीओ धारकों की तो कमर ही टूट गयी है.

बड़े-बड़े डीओ धारकों की परेशानी है. प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह में कोयलांचल की सभी परियोजनाओं में सीसीएल मुख्यालय ने कोयला का ऑफर दिया था. लेकिन इस कोयला का अभी तक उठाव नहीं हो सका है. प्रबंधन ने उठाव के लिए डेट एक्सटेंशन किया है. इधर, फिर 20 अप्रैल को अप्रैल माह में दिये जाने वाले इ-ऑक्शन के तहत कोयला के ऑफर की सूची मुख्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है, जिसका ऑक्शन डेट 23 अप्रैल है.20 फरवरी को निकाला गया था कोयला का ऑफर सीसीएल मुख्यालय ने लॉ डाउन से पूर्व 20 फरवरी को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कोयला का ऑफर निकाला था.

जिसमें स्वांग-गोविंदपुर परियोजना-15 हजार टन, जांरगडीह-20 हजार टन, एएओडीसीएम-30 हजार टन, कोनार-10 हजार टन, कारो-50 हजार टन, तारमी-7 हजार टन शामिल था. जबकि 20 फरवरी को निकाले गये नये ऑफर में स्वांग-गोविंदपुर-10 हजार टन, कोनार-15 हजार टन, कारो-30 हजार टन,जारंगडीह-10 हजार टन, एएओडीसीएम-36 हजार टन, तारमी-3 हजार टन शामिल है. 20 अप्रैल को निकाले गये ऑफर का ऑक्शन डेट 23 अप्रैल है.

इन परियोजनाओं में बंद है लोकल सेलसीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत कल्याणी, अमलो, ढोरी व तारमी परियोजना. ढोरी एरिया में पीएलसी का भी उठाव पिछले कई माह से बंद है. बीएंडके एरिया अंतर्गत एकेके व कारो परियोजना. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर तथा जारंगडीह परियोजना.कोलियरियों में लोकल सेल चालू करने का अभी किसी तरह का आदेश नहीं आया है. जब तक आदेश नहीं आयेगा, लोकल सेल बंद रहेगा. फरवरी में जो ऑफर दिया गया था, उसके उठाव के लिए डेट एक्सटेंशन कर दिया गया है. एम कोटेश्वर राव, महाप्रबंधक, बीएंडके एरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें