रानीपतरा : मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार को रानीपतरा बाजार नयी सब्जी मंडी मॉडल स्कूल के प्रांगण में अचानक पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी है कि अगर प्रशासन के द्वारा दिया गया दिशा निर्देश पर दुकान नहीं लगायेंगे तो अगले दिन से दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. बताते चलें कि लॉक डाउन के बाद रानीपतरा बाजार में सब्जी मंडी लगाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था और रानीपतरा बाजार में पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं थी. इसके बाद बीडीओ पूर्णिया पूर्व अजय कुमार के द्वारा सब्जी मंडी का स्थानांतरण कर दिया गया. सब्जी मंडी मॉडल स्कूल प्रांगण में लगने लगी जहां दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है.
इसके बावजूद कुछ दुकानदार जिधर मन हो बैठकर सब्जी बेचने लगते हैं जिससे बाजारों में भीड़ लग जाती है. इसको लेकर शनिवार की शाम मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी है और आखिरी चेतावनी देकर खेल मैदान के चारों तरफ दुकान लगाने को कहा है. थानाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अपनी दुकान के आगे चूना से घेरा बनाकर दो दो हाथ की दूरी पर ग्राहकों को खड़ा करें और सामान दे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने दुकानदारों को सख्त लहजे में कहा है कि मैदान के बीचो-बीच अगर सब्जी मंडी लगी तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को सब्जी बेचने नहीं दिया जाएगा. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उड़नदस्ता टीम की डोली मुफस्सिल थाना में आ गया है जिससे दिनभर पूरे थाना क्षेत्र में हर चौक चौराहों पर भेजा जा रहा है. रोड पर घूमते हुए मटरगश्ती करते हुए लोगों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.