21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से इलाज कराकर लौटे मरीज को कोरोना जांच के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

बेंगाबाद : रांची के लेक व्यू अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटे एक मरीज के घर सोमवार की दोपहर अधिकारियों की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची. इलाज कराकर घर लौटे मरीज को कोरोना टेस्ट के लिए अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं उनके परिजनों की भी निगरानी की जा रही […]

बेंगाबाद : रांची के लेक व्यू अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटे एक मरीज के घर सोमवार की दोपहर अधिकारियों की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची. इलाज कराकर घर लौटे मरीज को कोरोना टेस्ट के लिए अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं उनके परिजनों की भी निगरानी की जा रही है. मामला मधवाडीह पंचायत के मंडाटांड़ गांव का है. उक्त गांव का एक मरीज तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए तीन अप्रैल को रांची के लेक व्यू अस्पताल गया. जहां चिकित्सकों ने उसे 8 अप्रैल तक इलाज के बाद रिलीज कर दिया. मरीज के स्वास्थ्य में भी सुधार की बात बतायी गयी है.

अस्पताल के एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन सतर्क :लेक व्यू अस्पताल में पिछले कई दिनों से रांची के एक पूर्व अधिकारी का इलाज चल रहा था. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया था. मेदांता में उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया. इधर जांच रिपोर्ट में उक्त अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर मेदांता के चिकित्सकों ने लेक व्यू अस्पताल प्रबंधक को दी थी. अस्पताल प्रबंधक ने तत्काल रांची प्रशासन को इस खबर से अवगत कराया.

प्रशासन की ओर से उक्त अस्पताल को घेरे में लेते हुए जांच शुरू की. उक्त अस्पताल में जांच कराने वाले मरीजों की सूची में बेंगाबाद के मंडाटांड़ का भी मरीज था. इसकी खबर गिरिडीह उपायुक्त को मिलने के बाद बेंगाबाद की प्रशासनिक टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए मंडाटांड़ भेजा गया.

सिर दर्द के इलाज के लिए भर्ती हुआ था मरीज :बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद उक्त मरीज को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजने के लिए सीओ डाॅ. संजय कुमार सिंह, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के साथ मंडाटांड़ पहुंचे. उक्त मरीज के घर पहुंचकर उससे संपर्क किया गया.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि सिर दर्द होने पर उक्त अस्पताल में 3 से 8 अप्रैल तक भर्ती थे. फिलहाल मरीज स्वस्थ है. हालांकि उक्त अस्पताल में उसी अवधि में भर्ती मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर सीओ डाॅ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल उसके परिजनों व ग्रामीणों पर निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें