14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद से पैदल आये मजदूर, भेजा गया आइसोलेशन केंद्र

महिषी : क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के धनौज गांव में आग लगने से स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र साह का किराना दुकान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के अनुसार दुकान के जलने से दो लाख से ज्यादा की क्षति हुई है. आग की लपट में पड़ोसी अरुण साह का आवासीय घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों […]

महिषी : क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के धनौज गांव में आग लगने से स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र साह का किराना दुकान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के अनुसार दुकान के जलने से दो लाख से ज्यादा की क्षति हुई है. आग की लपट में पड़ोसी अरुण साह का आवासीय घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास से आग बुझाने में सफलता मिली. पीड़ित द्वय ने महिषी थाना व अंचल प्रशासन को आवेदन दे मुआवजा दिए जाने की मांग की है. सीओ अली अहमद अंसारी ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी के स्थल निरीक्षण व प्रतिवेदन प्राप्ति के बाद सरकार द्वारा देय राशि हस्तगत कराया जायेगा.-मेडिकल टीम घर-घर जाकर कर रही सर्वेकहरा. कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए बिहार सरकार के आदेशानुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बरियाही पंचायत के बरियाही बस्ती में गठित मेडिकल टीम के द्वारा डोर टू डोर लोगों के घरों मे जाकर उनके पूरे परिवार का बायोडाटा लेकर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में 14 मार्च के बाद अन्य प्रांतों से आये हुए घर के सदस्यों की भी जानकारी लेकर उनके स्वास्थ्य की विशेष जानकारी ले स्वास्थ्य रहने के लिए बराबर साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बना कर रहने की सलाह दी जा रही है. सर्वे में लगे सुपरवाइजर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेशानुसार हम लोग डोर टू डोर जाकर पूरे परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. किसी तरह से संदिग्ध लोग की जानकारी मिलने पर अपने वरीय अधिकारी को सूचना दी जाती है. मेडिकल टीम में आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी और आशा रचना खातून मौजूद थी.फोटो – सहरसा 60 – घर-घर जाकर जांच कर रहे मेडिकल टीम के सदस्य-गेहूं काट घर लौट रही 12 वर्षीय किशोरी की कोसी नदी में डूबने से मौतनवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के सतौर पंचायत के बरुआही निवासी सुरेंद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री की खेत से गेहूं काट कर लौटने के क्रम में कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तीन-चार महिलाएं व चार-पांच बच्चियां बरुआही से पूरब चाही खेत में गेहूं काटने गयी थी. गेहूं काटकर लौटने के क्रम में एक बच्ची 12 वर्षीय मनीषा कुमारी डूबने से लापता हो गयी.

हालांकि 8 महिलाएं व बच्चियां किसी तरह पानी से बाहर निकल कर रोने बिलखने लगी. तभी इस बात की ग्रामीणों को सूचना मिली तो ग्रामीणों ने शव को खोजने की काफी कोशिश की. स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी शव को खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन संध्या तक शव का कोई पता नहीं चल पाया. इधर 12 वर्षीय मनीषा कुमारी की कोसी नदी में डूबने से हुई मौत की जानकारी से परिवार सहित स्थानीय लोगों में काफी मातम पसरा हुआ है. अंचलाधिकारी अबू अफसर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया व डरहार ओपी प्रभारी से मामले की जानकारी ली गयी तो डरहार ओपी पुलिस ने बताया कि गेहूं काटकर घर लौट रही बच्ची की कोसी नदी किनारे नहाने व कूदने के क्रम में डूबने से मौत हुई है. शव की छानबीन की जा रही है.

घटना के बाद नदी किनारे विलाप करते परिजन –

पीएम आवास योजना का निर्माण कार्य आज से शुरूपतरघट. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ ने पीएम आवास योजना का निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ किए जाने की तैयारी को लेकर आवास सहायक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ दीपक राम ने आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, लेखापाल को सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोमवार से आवास निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के दौरान अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिंस्टेंस का पालन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लगे मजदूर या गृहस्वामी अपने हाथों को साबुन से धोयें तथा सेनेटाइज करने के बाद ही काम शुरू करेंगे. मौके पर आवास सहायक शैलेन्द्र कुमार, लेखापाल मनीष कुमार मिश्रा सहित सभी आवास सहायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें