16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के हत्यारोपी का शव पेड़ पर लटका मिला, साथ प्रेमिका का भी

गोमो/बोकारो : बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर पहाड़ी में सोमवार की सुबह एक महिला और पुरुष का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटका मिला. पुरुष की पहचान धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सखीलाल सोरेन के पुत्र किशन सोरेन (33) के रूप में हुई. महिला की पहचान […]

गोमो/बोकारो : बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर पहाड़ी में सोमवार की सुबह एक महिला और पुरुष का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटका मिला. पुरुष की पहचान धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सखीलाल सोरेन के पुत्र किशन सोरेन (33) के रूप में हुई. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. दोनों के शव महिला की साड़ी के सहारे पेड़ से लटके थे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दोनों के मौत के कारणों का कुछ पता चल पायेगा. हालांकि शवों पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है. प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को प्रेम में की गयी आत्महत्या का मान कर जांच कर रही है. सखीलाल सोरेन ने बताया कि किशुन बीते एक साल से बोकारो के सिवनडीह में रह रहा था. वह बोकारो में दिहाड़ी मजदूरी करता था.

सरहुल पर्व पर बीते 17 मार्च को किशुन घर आया था और 20 मार्च को बोकारो चला गया. किशुन के साथ फंदे पर झूलने वाली महिला कौन है, इस आशय कर जानकारी परिजनों को नहीं है. सखीलाल का बड़ा बेटा तुपकाडीह स्थित अपनी ससुराल में रहता है. मंझला बेटा पिता के साथ और छोटा किशुन सोरेन बोकारो में रहता था. हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत ने बताया कि सखीलाल ने फोटो देखकर शव की पहचान अपने छोटे बेटे के रूप में की. बैंक के निकासी फॉर्म ने आसान किया रास्ताघटनास्थल पर दोनों की हवाई चप्पल, पानी की बोतल तथा खाने-पीने की चीजें पड़ी थीं.

किशन की पॉकेट से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक गोमो से बोकारो आने का जेनरल रेल टिकट व बैंक ऑफ इंडिया की गोमो शाखा का रुपया निकासी वाला फॉर्म आदि बरामद किया. सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुटे, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. टिकट व अन्य कागजात बरामद होने पर सेक्टर 12 थाना पुलिस ने गोमो पुलिस से संपर्क किया. मृतक का फोटो मोबाइल से गोमो पुलिस को भेजा गया. पत्नी की हत्या में किशन सोरेन पूर्व में जेल जा चुका था, इस कारण गोमो पुलिस ने उसकी पहचान कर ली. वह पूर्व में भी फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या का प्रयास किया था, परंतु ग्रामीणों ने बचा लिया.

पत्नी की हत्या में जेल में रह चुका था किशनगोमो पुलिस ने किशन की पहचान करते हुए बताया कि वर्ष 2016 में किशन सोरेन ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव कुआं में डाल दिया था. उसने प्रेम विवाह किया था. मामले में वह लगभग तीन वर्ष तक धनबाद जेल में बंद रहा. लगभग छह माह पूर्व वह जेल से बाहर निकला था. पुलिस के अनुसार, किशन सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में एक बिल्डर के यहां मजदूरी करता था. जिस स्थान पर दोनों का शव बरामद हुआ है, वहां से लगभग 500 गज की दूरी पर एक नामी कंपनी का हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहा है. बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण वहां कामकाज बंद है. पुलिस संभावना जता रही है कि किशन और उसकी प्रेमिका दोनों वहीं मजदूरी करते होंगे. पुलिस ने साइट इंचार्ज से संपर्क कर पूछताछ करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें