रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म ’83’ की रिलीज की तारीख कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आगे बढ़ा दी गई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा सामने आया है जिसका खुलासा फिल्म के निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) ने किया है.
दरअसल, हाल ही में एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान कबीर खान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वेस्ट इंडीज (West Indies) के कैप्टन रहे क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) भी लंदन में मौजूद थे. उस वक्त मेकर्स टीम इंडिया के कप उठाने के महत्वपूर्ण सीन को फिल्मा रहे थे.
इसी दौरान कबीर खान ने क्लाइव से इस सीन को देखने के लिए पास बुलाया था लेकिन क्रिकेटर ने मजाक में कहा था, ‘आप चाहते हैं कि मैं कप को दूर जाता हुआ दूसरी बार देखूं और वह भी इतने पास से?’ उन्होंने क्लाइमैक्स की शूटिंग को देखने से इनकार कर दिया. बता दें कि फिल्म में क्लॉइव लॉयड के बेटे ने भी खिलाड़ी की भूमिका निभायी है.
फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं जो उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं. इस पावर कपल के अलावा, इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कलाकारों की टुकड़ी है जिसमें ताहिर राज भसीन, एमी विर्क, साहिल खट्टर, हार्डी संधू और साकिब सलीम शामिल हैं.
‘83′ फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी, हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया. कोविड -19 के हाल के प्रकोप और बढ़ते स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के जोखिम के मद्देनजर ’83’ को रोक दिया गया है. रणवीर ने ट्विटर पर लिखा था कि स्थिति सामान्य होने के बाद फिल्म की रिलीज पर विचार किया जायेगा.
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉडडाउन है. तब तक सभी को अपने घरों में बंद रहना होगा. घर में कुछ लोग जहां बहुत बोर हो रहे हैं ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही उन्हें वायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.