17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mi Robot Vacuum Mop: आपके घर का झाड़ू-पोछा करने आया शाओमी का स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर रोबोट

Xiaomi launch Mi Robot Vacuum Mop: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी, स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर भी फोकस कर रही है. कंपनी ने क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट के तहत भारत में अपना स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर Mi Robot Vacuum Mop P पेश किया है.

Xiaomi launch Mi Robot Vacuum Mop: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी, स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर भी फोकस कर रही है. कंपनी ने क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट के तहत भारत में अपना स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर Mi Robot Vacuum Mop P पेश किया है.

कंपनी ने भारत से पहले इसे चीन के बाजार में लॉन्च किया था. शाओमी का यह नया वैक्यूम क्लीनर भारतीय बाजार में यूरोका फोर्ब्स और केंट जैसी कंपनियों के वैक्यूम क्लीनर्स को टक्कर देगा.

Also Read: 108MP कैमरा, अनोखे डिस्प्ले के साथ आया Xiaomi Mi MIX Alpha

Mi Robot Vacuum Mop P की कीमत 24,990 रुपये रखी है, लेकिन ऑफर के तहत इसे अभी 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यही नहीं, इसे 2999 रुपये की EMI पर इसे खरीदा जा सकता है.

इस वैक्यूम क्लीनर में लेजर डिटेक्ट सिस्टम (LDS) का इस्तेमाल किया है. इस वैक्यूम क्लीनर में 12 सेंसर्स लगे हैं, जिससे ये Mi होम ऐप को सपोर्ट करते हैं. नेविगेशन सिस्टम से घर की मैपिंग कर यह रोबोट 8 मीटर तक स्कैन करता है. इसका सैंपलिंग रेट 2,016 टाइम्स प्रति सेकेंड है. इस रोबोट की मदद से झाड़ू और पोंछा लगाने में सहूलियत होती है.

Also Read: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया Mi 9 स्मार्टफोन

यही नहीं, इस रोबोट के साथ पानी की एक छोटी-सी टंकी भी अटैच की जा सकती है, जिसमें तीन गियर लगे हैं. स्मार्टफोन में Mi होम ऐप से कनेक्ट करके इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें 3200mAh की बैटरी है, जो ऑटोमेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फुल चार्ज करने पर यह रोबोट 130 मिनट तक काम कर सकता है. इसका वजन 3.6 किलोग्राम है.

Mi Robot Vacuum Mop P की बिक्री शुरू हो चुकी है. इसे खरीदने और इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं-https://store.mi.com/in/crowdfunding/detail?id=43

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें