20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बीच पड़ रहा सोने की खरीदारी का बड़ा त्योहार ‘अक्षय तृतीया’, जानिए आज क्या है दाम

अक्षय तृतीया एक ऐसा त्योहार होता है जिसमें सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है. दीवाली धनतेरस के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने (Gold) की खरीदारी करते हैं. इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार पड़ रहा है. जबकि कोरोना वायरस (Corornavirus) को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है. इसके कारण इस बार सोने की खरीदारी कम होने को लेकर आशंका बनी हुई है. लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी के दुकान नहीं खुल रहे हैं और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजार नहीं खुलने से बिक्री प्रभावित होने की संभावना है.

अक्षय तृतीया एक ऐसा त्योहार होता है जिसमें सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है. दीवाली धनतेरस के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार पड़ रहा है. जबकि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इसके कारण इस बार सोने की खरीदारी कम होने को लेकर आशंका बनी हुई है. लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी के दुकान नहीं खुल रहे हैं और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजार नहीं खुलने से बिक्री प्रभावित होने की संभावना है. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गयी है. निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम सोने के लिए 4,639 रुपये प्रति ग्राम की बोली लगा सकते हैं. ऑनलाइन बोली लगाने वाले निवेशकों को उस कीमत पर 50 रुपये की छूट मिलेगी.सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 42,250 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है.

Also Read: Gold Rate : सोना के भाव में गिरावट, खरीदारी का है सुनहरा अवसर, जानिये क्या चल रहा है रेट

क्यों मनाया जाता है अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है.यह वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है.वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है. इसलिए इसका महत्व बढ़ जाता है.अक्षय तृतीया को हिन्दू धर्म मे काफी महत्व दिया जाता है.मान्यताओं के अनुसार इस तिथि को काफी शुभ माना जाता है.और इस दिन का इंतजार लोग शुभ कार्य के शुभारंभ के लिए करते हैं.यह माता लक्ष्मी का त्योहार है.और आज माता लक्ष्मी की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं.आज भगवान विष्णु व धन के राजा कुबेर की भी पूजा होती है.आज के दिन पितरों का तर्पण भी किया जाता है.पिंडदान के साथ दान का आज के दिन विशेष महत्व होता है.

6 राजयोग के साथ इस बार कुल 8 शुभ योग

इस साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन 6 राजयोग का मुहूर्त बन रहे हैं – इस दिन प्रात: काल में शश, रूचक, अमला, पर्वत , शंख और नीचभंग के राजयोग बन रहे हैं वहीं दो और शुभ मुहूर्त में महादीर्घायु और दान योग का भी संयोग बन रहा है. इस साल अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनना शुभ रहेगा जिसके कारण यह दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है. इस दिन के व्रत और पूजा-पाठ से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें