14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे को भी सड़कों पर रहा पुलिस का पहरा, नाकेबंदी कर सघन होती रही जांच

गोपालगंज : कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन टू में पुलिस की कार्रवाई को देख लोग सहम उठे है. घर से जरूरी काम होने के बाद भी लोग जल्दी नहीं निकल पा रहे है. जो लोग घर से निकल रहे उनको पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा. शहर में जगह-जगह नाकाबंदी […]

गोपालगंज : कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन टू में पुलिस की कार्रवाई को देख लोग सहम उठे है. घर से जरूरी काम होने के बाद भी लोग जल्दी नहीं निकल पा रहे है. जो लोग घर से निकल रहे उनको पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा. शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गयी. रविवार को भी पुलिस की सख्ती दिखी. जिसके कारण शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा बीरानी छायी रही. मौनिया चौक, डाकघर चौक, बंजारी, जादोपुर, हजियापुर, आंबेडकर चौक, अरार मोड़ पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट मुस्तैद थे. वेवजह निकले उनकों पुलिस के कोपभाजन का शिकार होकर घर लौटना पड़ा. कई लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करना पड़ा तो कई जगह मुर्गा बनना पड़ा. रविवार को भी पुलिस की ओर से जुर्माना वसूला गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, सीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर निगरानी करने में जुटे रहे. डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी लगातार पुलिस के कार्रवाई का भी मॉनीटरिंग कर रहे. ग्रामीण इलाके के चौराहों पर पुलिस ने वाहन जांच कर 1.22 लाख रुपये की जुर्माना वसूला गया. जिले की सीमाओं को सील कर वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल दिन-रात निगरानी में जुटे है. तो दवा लेने के लिए निकले तो झेलना पड़ा पुलिस की कार्रवाईलॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती को देख जरूरी काम के लिए भी लोग घर से नहीं निकल रहे. मां के पेट दर्द का दवा लेने के लिए बंजारी के अभिषेक कुमार बाइक लेकर शहर में जाने के लिए निकले. उनको बंजारी माड़ पर ही पुलिस का सामना हुआ. दवा लेने जाने की बात कहते रह गये लेकिन पुलिस वाले उनकी एक नहीं सुने. उनको उठक-बैठक करा कर घर लौटा दिया गया. यह अकेले उनके साथ ही नहीं राजापुर के रमेश प्रसाद अपनी पत्नी को सदर अस्पताल दिखाने जा रहे थे. उनको भी पुलिस के सख्ती के कारण बंजारी से ही लौटना पड़ा. जरूरी काम के लिए निकलने वालों को परेशान होकर लौटना पड़ रहा. चकमा देने वालों बेखौफशहर के चौराहों और प्रमुख सड़कों पर भले ही पुलिस व बीएमपी के जवानों के द्वारा सख्ती बरती जा रही. लेकिन गली मोहल्लों में लॉकडाउन का माखौल उड़ाने वालों अब भी बेखौफ है. गली मोहल्ले में फर्राटा भर रहे. ये लोग लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है, मौका मिलते ही बाइक, साइकिल व पैदल शहर में मटरगस्ती करने निकल जा रहे. घर में रहकर करें प्रशासन का सहयोग लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना की महामारी को रोका जा सकता है. ऐसे स्थिति में थोड़ी सी परेशानी को झेलकर कर सहयोग करने की जरूरत है. एसपी मनोज कुमार तिवारी की माने तो जरूरी काम से निकलने वालों को पुलिस परेशान नहीं करेंगी. बेवजह घर से निकलने पर कार्रवाई तय है. सख्ती करने का आदेश दिया गया है.

कई लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करना पड़ा तो कई जगह मुर्गा बनना पड़ा. रविवार को भी पुलिस की ओर से जुर्माना वसूला गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, सीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर निगरानी करने में जुटे रहे. डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी लगातार पुलिस के कार्रवाई का भी मॉनीटरिंग कर रहे. ग्रामीण इलाके के चौराहों पर पुलिस ने वाहन जांच कर 1.22 लाख रुपये की जुर्माना वसूला गया.

जिले की सीमाओं को सील कर वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल दिन-रात निगरानी में जुटे है. तो दवा लेने के लिए निकले तो झेलना पड़ा पुलिस की कार्रवाईलॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती को देख जरूरी काम के लिए भी लोग घर से नहीं निकल रहे. मां के पेट दर्द का दवा लेने के लिए बंजारी के अभिषेक कुमार बाइक लेकर शहर में जाने के लिए निकले. उनको बंजारी माड़ पर ही पुलिस का सामना हुआ. दवा लेने जाने की बात कहते रह गये लेकिन पुलिस वाले उनकी एक नहीं सुने. उनको उठक-बैठक करा कर घर लौटा दिया गया. यह अकेले उनके साथ ही नहीं राजापुर के रमेश प्रसाद अपनी पत्नी को सदर अस्पताल दिखाने जा रहे थे.

उनको भी पुलिस के सख्ती के कारण बंजारी से ही लौटना पड़ा. जरूरी काम के लिए निकलने वालों को परेशान होकर लौटना पड़ रहा. चकमा देने वालों बेखौफशहर के चौराहों और प्रमुख सड़कों पर भले ही पुलिस व बीएमपी के जवानों के द्वारा सख्ती बरती जा रही. लेकिन गली मोहल्लों में लॉकडाउन का माखौल उड़ाने वालों अब भी बेखौफ है. गली मोहल्ले में फर्राटा भर रहे. ये लोग लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है, मौका मिलते ही बाइक, साइकिल व पैदल शहर में मटरगस्ती करने निकल जा रहे.

घर में रहकर करें प्रशासन का सहयोग लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना की महामारी को रोका जा सकता है. ऐसे स्थिति में थोड़ी सी परेशानी को झेलकर कर सहयोग करने की जरूरत है. एसपी मनोज कुमार तिवारी की माने तो जरूरी काम से निकलने वालों को पुलिस परेशान नहीं करेंगी. बेवजह घर से निकलने पर कार्रवाई तय है. सख्ती करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें