21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुलेंगे सभी सरकारी कार्यालय, डीसी ने जारी किया आदेश

गिरिडीह : सोमवार यानी 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय खुल जायेंगे. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के मुख्य सचिव के दिये गये निर्देश के आलोक में आदेश जारी कर दिया है. डीसी श्री सिन्हा ने कहा है कि गिरिडीह जिले के सभी कार्यालय 20 अप्रैल […]

गिरिडीह : सोमवार यानी 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय खुल जायेंगे. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के मुख्य सचिव के दिये गये निर्देश के आलोक में आदेश जारी कर दिया है. डीसी श्री सिन्हा ने कहा है कि गिरिडीह जिले के सभी कार्यालय 20 अप्रैल से संचालित होंगे. सभी कार्यालय प्रधान गिरिडीह जिला की यह व्यक्तिगत जवाबदेही होगी कि वे विभागीय निर्देशों के आलोक में कार्यालय को क्रियाशील करेंगे एवं कर्मियों द्वारा कोविद-19 से बचाव हेतु जारी किये गये प्रोटोकॉल का भी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

झारखंड सहायता एप्प में प्रतिदिन 14000 प्रवासी मजदूरों का आ रहा आवेदन झारखंड के वैसे मजदूर जो दूसरे राज्यों में हैं, उनकी सहायता के लिए बनाये गये एप्प में प्रवासी मजदूरों का आवेदन मिलना शुरू हो गया है. गिरिडीह जिले में लगभग 14000 प्रवासी मजदूर प्रति दिन आवेदन भेज रहे हैं. इस बात की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दी. बताया कि झारखंड सहायता एप्प के माध्यम से शनिवार को 14110 आवेदन मिले हैं.

आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी. जांच-पड़ताल के बाद 12074 आवेदन को राहत राशि के लिए स्वीकृत किया गया है, जबकि 832 आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. बताया कि जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसका आधार नंबर, फोटो और सेल्फी का सत्यापन किया जा रहा है. गलत आधार नंबर फोटो मिसमैच होने के कारण और गलत सेल्फी व गलत नाम रहने के कारण ही जांच के बाद 832 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल तक कुल 56000 आवेदन प्राप्त होने की संभावना है. इस बात को लेकर राहत राशि भेजने को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें