लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सब्जी बेचने वाला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति आगरा के ताज नगरी में रहता है. आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेने लगा है. जिस तरह से जिले में संक्रमण फैल रहा है. सब्जी बेचने वाले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है. आनन-फानन में प्रशासन ने आगरा के चमन लाल बाड़ा इलाके को सील कर दिया है. करीब 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.
News 10 में लगी खबर के अनुसार कि संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सब्जी बेचने लगा था. बीमार पड़ने पर जब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया. अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की है. फिलहाल इलाके के 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह संक्रमित कैसे हुआ. प्रशासन इसका पता लगा रहा है. सवाल यह भी है कि अगर वह ऑटो चलाने के दौरान संक्रमित हुआ होगा तो वह सवारी कौन थी? उसे खोजना भी एक चुनौती है. साथ ही वह किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया इस पर भी जिला प्रशासन को माथापच्ची करनी होगी.
आगरा में सबसे अधिक 241 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आया है. शनिवार को भी कोरोना पॉजिटिब 45 नए मामले आए. 45 नए मामले आने के बाद आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है. ताज नगरी में मिले नए मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे. वहीं, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर्स के अनुसार हालात कम्यूनिटी संक्रमण जैसे हो सकते हैं. आपको बता दें कि आगरा में सबसे पहले शू कारोबारी का परिवार संक्रमित हुआ था. इसके बाद से धीरे-धीरे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ लगी. इसके बाद अचानक जमातियों ने शहर को डरा दिया, जबकि अब तक 78 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल और फिर पारस हास्पिटल ने हालात बिगाड़ दिए. पारस में अब तक 70 से ज़्यादा कोरोना पाजिटिव मिले हैं और जो 45 की नई लिस्ट आयी है उसमें भी पारस के 21 कोरोना मरीज़ शामिल हैं.
एक वार्ड बॉय के ज़रिए 5 लोग हुए है संक्रमित
ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा दिन रात युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिये काम कर रहे है. बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर और 4 वार्ड ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक वार्ड बॉय के ज़रिए 5 लोग संक्रमित हुए. आगरा में लगातार विस्फोटक हालात के बीच पल-पल सीएम योगी ख़बर ले रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि जो नए मामले सामने आ रहे है, उनमें ज़्यादातर पहले से क्वारंटाइन हैं. आगरा प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, कुछ स्थानीय जानकारों का मानना है कि आगरा में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है, इस कारण हालात और खराब होते जा रहे हैं.