16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केविन पीटरसन को धोनी की टांग खींचना पड़ गया भारी, फैंस ने कर दिया ट्रोल

पीटरसन ने ट्विटर पर धौनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा हे धोनी आप वहां पर मेरा लिए वहां पर फील्डर क्यों नहीं रखते, आप लोगों के खिलाफ रन बनाना कितना आसान है. बस इतना लिखने के बाद वो ट्रोल हो गए

केविन पीटरसन और महेंद्र सिंह धौनी की मस्ती जग जाहिर है, कई बार पीटरसन धौनी की टांग खिंचाई करते रहते हैं. इसका एक उदाहरण है वर्ष 2016 का आईपीएल. आईपीएल 10 के दौरान पुणे सुपरजायंट्स का मुकाबला चल रहा था और पीटरसन मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान केविन पीटरसन ने तिवारी को उनका एक संदेश धोनी तक पहुंचाने के लिए कहा. पीटरसन के कहा, ‘क्या आप धोनी को बता सकते हैं कि मैं उनसे अच्छा गोल्फ खेल सकता हूं.

मनोज तिवारी यह बात बताने के लिए धोनी के पास गए जो विकेटकीपिंग कर रहे थे. धौनी ने जवाब देते हुए कहा कि पीटरसन उनका पहला टेस्ट विकेट हैं. जवाब सुनकर न सिर्फ पीटरसन की बोलती बंद हो गई, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में सभी हसंने लगे थे. कुछ इसी तरह की घटना इस बार भी हुई लेकिन ये घटना क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया में हुई. दरअसल पीटरसन ने ट्विटर पर धौनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा हे धौनी आप वहां पर मेरा लिए वहां पर फील्डर क्यों नहीं रखते, आप लोगों के खिलाफ रन बनाना कितना आसान है.

ये पोस्ट करने के बाद वो बुरी तरह फंस गए और सोशल मीडिया में लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हीं के अंदाज में उनका उत्तर देते हुए लिखा कि कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती. साथ में उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें धौनी पीटरसन को स्टंप आउट करते नजर आ रहे हैं

डॉक्टर निमो नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा केविन पीटरसन जितने भी बार 0 में आउट हुए हैं वो सब भारत के खिलाफ ही हैं.

बाज़ीगर नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इसके बाद धौनी ने कोहली को गेंद सौंपी और कोहली ने अपने करियर के 0 गेंद पर उनकी विकेट चटका दी. सोनल गोयल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा आप अब भी उनके पहले विकेट हो, हमलोग ये कहना अब ही बंद करेंगे जब आप उन्हें इंस्टा पर लेकर के आएंगे

आपको बता दें कि धौनी के नाम वनडे इंटरनेशनल में 10,773 वनडे रन दर्ज हैं वहीं, विकेट के पीछे उन्होंने 444 शिकार किये हैं, वहीं अगर हम उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 4,876 बनाएं हैं और विकेट के पीछे 291 शिकार किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें