कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लोगों को किसी ना किसी तरीके से जागरुक करते आ रहे हैं. अब अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को अलग तरीके से घर पर ही मास्क बनाना सीखा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विद्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विद्या कह रही हैं कि कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में मास्क की बहुत कमी है और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा, आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं. आप घर पर बड़ी ही आसानी से मास्क तैयार कर सकते हैं. आप दुपट्टा, स्कार्फ, पुरानी साड़ी से मास्क तैयार कर सकते हैं और आज में ब्लाउज पीस से मास्क तैयार करने जा रही हूं. इसके लिए मुझे बस दो बैंड चाहिए, रबर बैंड भी चलेगी. मास्क तैयार करने के बाद विद्या ने लोगों से कहा- ‘अपना देश अपना मास्क’.
विद्या के इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो ट्यूटोरियल के लिए विद्या बालन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कई यूजर्स को विद्या का ये आइडिया काफी पंसद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘ये मेरा विद्या बालन मास्क है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘धन्यवाद इस शानदार आइडिया के लिए’.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट में शकुंतला देवी है. यह गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोग्राफी है जिसमें विद्या शकुंतला का लीड रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर में विद्या हुबहू शकुंतला देवी के लुक में नजर आ रही हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. दोनों इस वीडियो में एक दूसरे के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं. यह फाइट वीडियो फिल्म ‘मिशन मंगल’ के सेट का है. इस वीडियो को कोरोनावायरस से निपटने के तौर पर शेयर किया गया है. वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “कोरोनावायरस को इस तरह मात देने की कोशिश..गो कोरोना गो..नो कोरोना नो.