16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : पटना के 11 इलाकों में अब होगी ड्रोन से निगरानी, नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन की मॉनीटरिंग करने के लिए पटना शहरी क्षेत्र के 11 इलाकों में ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गयी है.

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन की मॉनीटरिंग करने के लिए पटना शहरी क्षेत्र के 11 इलाकों में ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गयी है. ड्रोन कैमरे की यह व्यवस्था रविवार से संबंधित इलाकों में शुरू कर दी जायेगी. बताया जाता है कि इन कैमरों की मदद से 2.5 किलोमीटर क्षेत्र की निगरानी की जायेगी और इसे डायल 100 से भी जोड़ दिया गया है. ड्रोन इलाकों में फोटोग्राफी करेगी और उन तस्वीरों के माध्यम से पहचान करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

.

इन इलाकों में ड्रोन कैमरे

दानापुर, सचिवालय क्षेत्र, डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान क्षेत्र, पटना सिटी, बाइपास क्षेत्र, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, राजेंद्र नगर टर्मिनल और फुलवारीशरीफ पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. इन 11 क्षेत्रों से लगातार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना की सूचना आ रही थी. जबकि इनमें से अधिकतर इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिल चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है.

प्रोटोकॉल पदाधिकारी को बनाया गया है नोडल अधिकारी

ड्रोन कैमरे से मॉनीटरिंग करने के लिए प्रोटोकॉल पदाधिकारी इस्तियाक अजमल को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही टीम में पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी भी शामिल किये गये हैं. जिला प्रशासन के स्तर पर इस कार्य के आपसी समन्वय के लिए एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है. इसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र में भीड़-भाड़ की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति की जानकारी मिलेगी और फिर उसके आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है. कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. दरअसल, राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 86 और पटना जिले की संख्या कुल सात हो गयी है. महिला एम्स पटना में भर्ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें