14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में 21 माह के बच्चे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

कोलकाता में 21 माह के नवजात बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, बच्चे के परिवार में किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोलकाता : कोलकाता में 21 माह के नवजात बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, बच्चे के परिवार में किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read: Covid19 in West Bengal: ममता बनर्जी ने दिया ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने पर जोर

उन्होंने बताया कि दक्षिण कोलकाता के उत्तर पंचानन ग्राम के इस बच्चे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार रात को बाल स्वास्थ्य संस्थान(आईसीएच) से बेलियाघाट आईडी एंड बीजी हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया.

अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘भयंकर खांसी से पीड़ित होने के बाद बच्चे को 16 अप्रैल को आईसीएच में भर्ती कराया गया था. अब उसकी हालत स्थिर है. उसे बेलियाघाट आईडी एंड बीजी हॉस्पिटल के पृथक वार्ड में रखा गया है.’

Also Read: Covid-19: बच्चे को जन्म देने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकली मां, सहमे अस्पताल के कर्मचारी, लेबर रूम बंद

अधिकारी के अनुसार, बच्चे के परिवार के चार बच्चों और दो बुजुर्गों समेत सभी 14 लोगों को राजारहाट के पृथकवास केंद्र में भेज दिया जायेगा. वे सभी बच्चे के साथ तीन कमरों वाले फ्लैट में रहते थे.

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्य 12 पहुंच गयी है. साथ ही संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में यह आंकड़ा 233 पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें