खोरीमहुआ : धनवार प्रखंड के गुंडरी में शनिवार की सुबह नौ बजे गैस सिलिंडर लिक होने से लालजीत राय के घर आग लग गयी. घटना में घर के तीन कमरे में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी आशा देवी ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस मिला था. भोजन बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया तो गैस लिक रहने के कारण आग किचन में पूरी तरह फैल गयी. इसके बाद आग की लपटें घर के तीनों कमरे में फैल गयी. सभी परिजनों ने घर से बाहर भागकर अपनी-अपनी जान बचायी. इसके बाद गैस सिलिंडर फट गया और धू-धू कर जलने लगा.
भुक्तभोगी ने बताया कि घर के तीनों कमरे में रखे चावल, गेहूं, कपड़ा समेत कई महत्वपूर्ण कागजात व नगदी जल गये. घटना में चार लाख की क्षति पहुंची है. गैस फटने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए आग को बुझाया. दूसरी घटना इसी पंचायत के रतनपुर गांव में घटी है. शनिवार की दोपहर करीब दो बजे सदानंद कुशवाहा की पत्नी दोपहर का भोजन बनाने रसोई में गयी थी. चूल्हा जलाने के दौरान चिंगारी उड़ने से घर में आग पकड़ ली. आग की लपटें देख घर के सदस्य बाहर निकल गये. इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना पर दमकल वाहन रतनपुर गांव पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर पर रखे चावल, गेहूं, कपड़ा समेत कुछ नगदी भी जलकर खाक हो गया. भुक्तभोगी ने घटना में 40 हजार की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही है. सूचना पाकर घोड़थंभा ओपी प्रभारी आरके पांडेय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और दमकल कर्मियों के साथ-साथ आग को बुझाने में मदद की.