छतरपुर : बम को गुड़ समझकर कारिमाटी गांव के अब्बास अंसारी का 10 वर्षीय बेटा जुबैर ने मुंह में डाल चबा डाला, जिसके विस्फोट से उसका जबड़ा उखड़ गया. जानकारी के अनुसार जुबैर अपनी मां व परिजनों के साथ गांव से दूर जंगल के पास स्थित खलिहान गया हुआ था. जुबैर के परिजन जंगल के खलिहान में काम करने लगे. उधर जुबैर खेलते-खेलते पास के अरहर की खेत मे चला गया.
Also Read: झारखंड में 20 अप्रैल से सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सरकार ने जारी किया आदेश
वहां गुड़ व सत्तू से बना बम, जोकि सुअर को मारने के लिए रखा गया था. उसे जुबैर गुड़ समझ उठाकर खाने के लिए मुंह में डाल कर चबा डाला, जिससे बम फट गया. इस घटना में जुबैर का जबड़ा फट गया. परिजनों ने उसे तत्काल छत्तरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज मेदिनीनगर के लिए रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि लोगों ने अरहर की फसल को जंगली जानवरों व सुअर से बचाने के लिए सत्तू में गुड़ का मिश्रण कर बीच में विस्फोटक पदार्थ डाल उसे खेत में रख दिया था. जिसे गलती से बच्चे ने गुड़ समझ खाने का प्रयास किया. इससे उसी उक्त बम उसके मुंह में ही फट गया, जिसमें वह घायल हो गया.