नयी दिल्ली : देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी है और आज लॉकडाउन का 25वां दिन है. देश में आज सुबह तक कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की 480 हो गयी है, जबकि इस संक्रमण का आंकड़ा 14,378 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट पर जो आंकड़ा उपलब्ध है उसके अनुसार अभी देश में कोविड-19 से 11,906 लोग संक्रमित हैं और 1,991 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
आज जो मामले सामने आयें और जिसने सबका ध्यान खींचा उसमें गुजरात में होने वाली सात मौत शामिल है. गुजरात में 176 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12 सौ के पार चली गयी है. बात अगर आंकड़ों की करें तो सबसे ऊपर महाराष्ट्र है, जहां अबतक 201 लोगों की मौत हुई है और 3323 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र के बाद जहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वह है मध्यप्रदेश. यहां कुल 69 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और संक्रमितों लोगों की संख्या 1310 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जो आंकड़ा जारी किया उसके अनुसार मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. उत्तराखंड में 40 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 36-36 लोग संक्रमित हैं. असम में अब तक 35 मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 21 और लद्दाख में 18 मामले हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 12 मामले सामने आये हैं. इनके अलावा मेघालय में नौ मामले जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.