गोमिया : विधायक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र बेरमो. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कसमार, पेटरवार व गोमिया प्रखंड अंतर्गत कई किसानों की ओर से बिक्री किये गये धान मूल्य का अब तक भुगतान नहीं होने को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव को शीघ्र भुगतान करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. विधायक ने प्रधान सचिव को इसको लेकर पत्र भी लिखा है.
पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मौजूदा समय में जब कोरोना का संकट व्याप्त है और लागू लॉक डाउन में लोग जीने को विवश हैं, उसी स्थिति में किसानों को भुगतान अब तक नहीं करना यह न्याय संगत नहीं है. किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने प्रधान सचिव को इस बात से अवगत कराया है कि कसमार में 346 में से 132, पेटरवार में 164 में से 56 और गोमिया में 86 किसान में से 47 किसान के बीच ही भुगतान किया गया है. जबकि तीनों प्रखंड को मिलाकर 361 किसानों के बीच बिक्री किए गए धान के मूल्य का अब तक भुगतान खाता में नहीं किया गया है और यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है की मौजूदा स्थिति में जब उत्पादन, आवागमन व हाट बाजार आदि बंद हैं तो किसानों के स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है.