सीवान : लॉकडाउन में हाइस्कूल के छात्रों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ग नवम व दशम की पढ़ाई डीडी बिहार पर कराने का निर्णय लिया है. बताते चलें कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 से लड़ने के लिये देश स्तर पर लॉकडाउन लगा है. जो पिछले महीने की 22 मार्च से प्रभावी है. लॉकडाउन को कोविडा-19 से लड़ने में अहम हथियार मानते हुए सरकार ने इसके दूसरे चरण की घोषणा भी कर दी है, जो तीन मई तक प्रभावी है. इधर डीडी बिहार पर 20 अप्रैल से चलने वाले क्लास को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्णय से अवगत कराते हुए छात्रों तक सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया है.
पत्र में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि डीडी बिहार पर वर्ग 9 वीं एवं 10 वीं की शिक्षण सामग्री छात्रों के लिये प्रसारित किया जायेगा. एक घंटे का होगा प्रसारण-शिक्षण सामग्री का प्रसारण सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दोपहर 12 बजे तक होगी. तकरीबन एक घंटे के प्रसारित शिक्षण सामग्रियों में अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेबस आधारित कक्षा का संचालन किया जायेगा, जैसा कि स्मार्ट क्लास के रूप में चलता था. सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिये माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 18 अप्रैल यानी शनिवार तक अपने-अपने विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों तक कार्यक्रम की सूचना मोबाइल, एसएमएस या फिर वाट्सएप से देने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही डीपीओ जिला स्तर पर उन्नयन बिहार के अनुश्रवण के लिए गठित कोषांग द्वारा इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार तथा अनुश्रवण करने का निर्देश भी दिया गया है. इस संबंध में एक साप्ताहित प्रतिवेदन भी देने की बात कही है, जिससे पता चल सकेगा कि इससे कितने छात्रों को लाभ पहुंचा है.1.21 लाख छात्रों को होगा लाभ-डीडी बिहार पर क्लास संचालित होने से जिले के तकरीबन एक लाख 21 हजार से अधिक छात्रों को फायदा पहुंचने का अनुमान है.
विभाग की बातों पर गौर करें तो जिले के 185 स्कूलों में माध्यमिक की कक्षाओं का संचालन होता है. इसमें सरकारी व अनुदानित सभी विद्यालय शामिल है. विभाग की माने तो वर्ग नवम में 59 हजार 882 छात्र छात्राओं का नामांकन है, जबकि वर्ग दशम में 61 हजार 583 छात्र नामांकित है.यहां मिलेगा डीडी बिहार चैनल-डीडी बिहार चैनल अलग अलग डिश उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अगल-अलग नंबरों पर उपलब्ध है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की माने तो डीडी बिहार चैनल टाटा स्काई-1196, डिश टीवी- 1565, डीडी फ्री डिश- 70 तथा एयरटेल – 669 पर उपलब्ध है.क्या कहते हैं पदाधिकारीलॉकडाउन में हाइस्कूल स्तर के छात्रों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो इसको ध्यान में रचाते हुए सरकार द्वारा डीडी बिहार पर 20 अप्रैल से 9 वीं व 10 वीं का वर्ग संचालन का निर्णय लिया गया है. निर्णय ने छात्रों का अवगत कराने का निर्देश संबंधित माध्यमिक स्कूलों के एचएम को दे दिया गया है. इससे दोनों कक्षाओं में नामांकित 1.21 लाख छात्रों को लाभ होगा.दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ, समग्र शिक्षा