14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिनों से सील है पूरा साड़म, 19 की जांच रिपोर्ट का इंतजार

गोमिया : गोमिया प्रखंड की साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी गांव के एक कोराना मरीज की मौत तथा अन्य चार लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद पिछले नौ दिनों से पूरा साड़म क्षेत्र सील है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पुलिस की ओर से प्रभावित क्षेत्र में 40 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर […]

गोमिया : गोमिया प्रखंड की साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी गांव के एक कोराना मरीज की मौत तथा अन्य चार लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद पिछले नौ दिनों से पूरा साड़म क्षेत्र सील है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पुलिस की ओर से प्रभावित क्षेत्र में 40 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर लगातार निगरानी की जा रही है. बेरमो एसडीओ प्रेमरंजन, डीएसपी सतीश चंद्र झा, प्रभारी बीडीओ इंदरकुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार लगातार साड़म की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में घर-घर कोरोना वोलेंटियर्स की ओर से राशन और सब्जी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जन वितरण दुकानदारों को भी लाभुकों को घर-घर जाकर अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन और मुखिया की ओर से अत्यंत गरीबों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया जा रहा है. इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के प्रभारी डॉ हालेन बारला ने बताया कि साड़म और चटनियांबागी के घरों को सेनेटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को साड़म के 19 लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें