शंकर प्रसाद
हजारीबाग : एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से त्राहिमाम कर रहा है, वहीं कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीती रात कोर्रा थाना क्षेत्र में संचालित ललिता मार्ट में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट मचायी और फरार हो गये. इस घटना की सूचना स्थानीय ने को दी गयी है और पुलिस जांच में जुट गयी है.
Also Read: लॉकडाउन में सब्जियों का निर्यात नहीं होने से किसान परेशान, खेतों में सड़ रही सब्जियां
घटना के संबंध में ललिता मार्ट के संचालक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे हुए थे. लॉकडाउन के कारण इक्का-दुक्का ग्राहक आ जा रहे थे. इसी बीच रात करीब 7:45 बजे तीन युवक नकाबपोश होकर एक मोटरसाइकिल से दुकान में आये और रिवाल्वर दिखाकर ड्रावर में रखे नगद 25000 रुपये और एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड साथ में लेकर फरार हो गये.
संचालक ने बताया कि इस अचानक हमले में मैं घबरा गया और मुझे डर से शोर भी नहीं मचा सका. एक युवक मेरे माथे पर रिवाल्वर टिकाए हुए था जबकि दो लोग दुकान में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. लूटपाट करने के बाद तीनों तुरंत मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. सभी मटवारी चौक की ओर भाग निकले.
घटना को लेकर संचालक ने एक लिखित सूचना कोर्रा थाना को दी है. राकेश पांडे चरही के रहने वाले हैं. वह गांधी मैदान मटवारी में किराये के मकान में रहकर ललिता मार्ट चलाते हैं. बताते चलें कि इससे पूर्व बबलू मिश्रा के बिल्डिंग में संचालित ललिता मार्ट मार्केट से पूर्व अमेजॉन कंपनी की कोरियर के गोदाम से भी लूटपाट की गयी थी. अमेजॉन के संचालक के साथ हथियार के बल पर रुपये लूटे गये थे.
उस समय अमेजॉन कंपनी के संचालक के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की थी. रिवाल्वर के बट से सर्विस ब्वॉय के माथे पर हमला कर घायल कर दिया गया था. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. युवकों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द तीनों अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.