11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid19: सोशल मीडिया पर ‘अफवाह फैलाने’ के आरोप में बंगाल में भाजपा सांसद पर प्राथमिकी

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला में दो शवों के दाह संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल (के बांकुड़ा जिला में दो शवों के दाह संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: बंगाल में कोरोना पर गरमायी राजनीति, भाजपा सांसद जॉन बारला व अर्जुन सिंह को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, राज्यपाल बोले : रियैक्शन का नहीं, एक्शन का समय

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता जयदीप चट्टोपाध्याय ने बांकुड़ा सदर पुलिस थाने में सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को बांकुड़ा के सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अधिकारियों ने दो शवों के दाह संस्कार में गलती की और दावा किया कि उन दोनों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी.

Also Read: Covid19: बंगाल में शव पर राजनीति, विजयवर्गीय ने CM से पूछा : अस्पतालों में रखे शव परिजनों को क्यों नहीं दिये जा रहे?

टीएमसी नेता ने कहा, ‘सांसद खुद डॉक्टर हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों मृतकों में से किसी की भी रिपोर्ट देखे बिना उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की.’

भाजपा सांसद ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘प्रशासन ने जांच के नतीजे आने से पहले कैसे शवों का दाह संस्कार किया?’ अधिकारियों ने 12 अप्रैल की आधी रात को दाह संस्कार किया था.

Also Read: अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों एवं परिवारों को राहत देगी बंगाल की ममता सरकार, हायर सेकेंडरी की परीक्षा जून में

दोनों व्यक्तियों की एक सरकारी अस्पताल में मौत हुई थी. कुछ लोगों ने यह दावा करते हुए प्रदर्शन किया था कि दोनों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हुई.

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को राहत सामग्री वितरित करने जा रहे अलीपुरद्वार के भाजपा सांसद जॉन बारला एवं बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को पुलिस ने उनके संसदीय क्षेत्र में जाने से रोक दिया.

Also Read: कोरोना की जांच में बंगाल काफी पीछे, नहीं आ पा रहे सही आंकड़े

इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार अब ओछी राजनीति पर उतर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें