22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus : कोरोना से लड़ाई में आंध्र प्रदेश के 4 साल के बच्चे ने दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए कर रहा था पैसे जमा

हैदराबाद : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस लड़ाई में हर कोई अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. फिर चाहे वो चार साल का बच्चा ही क्यो न हो. जी हां… आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 4 साल के एक बच्चे ने अपनी पॉकेट मनी से बचाकर 971 रुपए मुख्यमंत्री राहत […]

हैदराबाद : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस लड़ाई में हर कोई अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. फिर चाहे वो चार साल का बच्चा ही क्यो न हो. जी हां… आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 4 साल के एक बच्चे ने अपनी पॉकेट मनी से बचाकर 971 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं. इस बच्चे का नाम हेमंत है. इसने अपने मां और पिता के साथ ताडेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री पेरनी वेंकटरामैया को यह राशि दी. हेमंत नई साइकिल खरीदने के लिए ये रुपए जमा कर रहा था.

हेमंत का कहना है की कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वह मुख्यमंत्री की मदद करना चाहता है. हेमंत खुद मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे ये पैसे देना चाहता था. इसपर मंत्री वेंकटरामैया ने वादा किया कि वह उसके द्वारा दान की गई राशि को खुद जाकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे. कोरोना के खिलाफ हेमंत के यह मदद हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, एक छोटे बच्चे की ऐसी मदद से खुद मंत्री वेंकटरामैया गदगद हैं. उन्होने, हेमंत को जल्द ही नई साइकल देने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है की प्रदेश में कोरोनावायरस फैलता जा रहा है. आंध्र प्रदेश में कोरोना से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. और 304 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पूरे देश में कोरोनावायरस कहर बनकर टूट रहा है. देश में Corona virus के 12, 759 संक्रमित मरीज सामने आये हैं. पिछले दो दिनों में तकरीबन 75 लोगों ने दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वायरस से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें