14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी : बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

देवरी : बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी देवरी. गर्मी के इजाफा होने के साथ ही देवरी में बिजली कटौती शुरू हो गयी है. बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि देवरी पावर स्टेशन के सभी आठ फीडर बांसडीह, अमजो, पांडेयडीह, रजपुरा, केंदुआ, रायडीह, चिरूडीह व गरंग […]

देवरी : बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी देवरी. गर्मी के इजाफा होने के साथ ही देवरी में बिजली कटौती शुरू हो गयी है. बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि देवरी पावर स्टेशन के सभी आठ फीडर बांसडीह, अमजो, पांडेयडीह, रजपुरा, केंदुआ, रायडीह, चिरूडीह व गरंग फीडर से जुड़े ढाई सौ गांव में बिजली कटौती की जा रही है. बिजली कटौती से लोग से परेशान है. लॉकडाउन में सभी को घरों के अंदर रहने को कहा गया है, लेकिन बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में लोगों को घरों के अंदर रहना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण प्रकाश पंडित, राजीव रंजन, सुरेश यादव, अनिल सिंह, मनोज गुप्ता, विक्की कुमार आदि का कहना है कि गर्मी के पूर्व बारह से 16 घंटे तक बिजली मिल रही थी. लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली में कटौती शुरू हो गयी. वर्तमान में महज छह से आठ घंटे तक बिजली मिल रही है. ग्रामीणों ने ऊर्जा विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नारायण देव, पूर्व मुखिया रामनारायण दास, सामाजिक कार्यकर्ता पवन बिहारी यादव, ग्रामीण सागर कुमार आदि ने नियमित विद्युतापूर्ति करने की मांग की है. इधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने बताया कि लोड शेडिंग के कारण कम बिजली मिल रही है. शीघ्र ही नियमित विद्युतापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें