चिरकुंडा/मुगमा : बाघाकुड़ी बस्ती के तीन किमी के दायरे में हर घर की स्क्रीनिंग गुरुवार से शुरू कर दी गयी. निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एसके गुप्ता ने बताया कि घर-घर की जांच के लिए विभाग की 57 टीमें लगायी गयी हैं. प्रत्येक टीम में दो सदस्य हैं. टीम में सहिया, सेविका, पोषण सखी, सहायिका शामिल हैं. पांच-छह टीम की निगरानी व सहयोग के लिए एक सुपरवाइजर तैनात है. डॉ तरुण कुमार गोराईं, डॉ सार्थक दास, डॉ संकरी विश्वास व डॉ जयंत टुडू जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर टीम प्रतिदिन 30 से 50 लोगों की जांच कर रही है. टीम के सदस्य सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित लोगों की सूचना चिकित्सा पदाधिकारी निरसा को देंगे. ऐसे मरीज को पीएमसीएच भेजा जायेगा.
टीम बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूची भी तैयार करेगी. टीम को मास्क, ग्लव्स, कैप व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. स्थानीय पुलिस टीम को सुरक्षा प्रदान कर रही है. अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार से काम में तेजी आयेगी.बंगाल सीमा का एसएसपी ने लिया जायजाएसएसपी किशोर कौशल व ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने गुरुवार की दोपहर कुमारधुबी-चिरकुंडा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लॉकडाउन पालन कराने के प्रशासनिक प्रयासों का जायजा लिया.
दोनों झारखंड-बंगाल सीमा के चिरकुंडा, बराकर व पंचेत क्षेत्र गये. बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों से लॉकडाउन का पालन कराने में सहयोग की बात कही. एसएसपी ने पत्रकारों से कहा कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन पर जोर दिया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों को यह ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है कि आवश्यक सामान को लेकर किसी को कोई परेशानी न हो. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, सीओ एमएन मंसूरी, बीडीओ निरसा विकास कुमार राय, चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, कुमारधुबी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार, गलफरबाड़ी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह, अनि सालो हेंब्रम, शिवनारायण राम आदि मौजूद थे.