अरवल : डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आइसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र से सभी सेविकाओं के माध्यम से सभी लाभुकों का खाता लेकर उसी खाते में पोषाहार की राशि डालें. उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर सेविका के साथ मिलकर सभी आंगनबाडी केंद्र के जितने भी लाभुक हैं. सभी लाभुकों का खाता संख्या शीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें. अगर खाता जमा नहीं करेंगी तो संबंधित सेविका पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में लाभुक का खाता छूटना नहीं चाहिए. सभी लाभुकों के खाताें में पोषाहार की राशि डालें. ताकि लाभुक को कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा कि जो सेविका खाता नंबर देने में आनाकानी करती है, वैसी सेविका को चयन मुक्त करें. उन्होंने महिला सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि फील्ड में घूम घूम कर सभी लोगों का खाता एकत्रित करें. सीडीपीओ अपने स्तर से इसकी समीक्षा करेंगे एवं इसका प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय को देंगे, ताकि पता चल सके कि प्रतिदिन कितने लोगों का खाता सेविका के द्वारा जमा किया जा रहा है. इस मौके पर आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित थे.