दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 13 दिनों के भीतर यह आंकड़ा दोगुना हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 अप्रैल को 10 लाख हुई थी, इसके बाद 15 अप्रैल आते आते इसका आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है. कोरोना वायरस वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार सुबह 10 बजे तक कोरोना के कुल दो लाख 83 हजार 607 मामले हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक एक लाख 36 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और इनमें सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं.
Also Read: Breaking News: हेल्थ इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने का समय बढ़ा
जॉन्स हॉपकिन्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,अमरीका में मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. साथ ही यह देश संक्रमण के मामलों में भी सबसे आगे है. अमरीका में अब तक संक्रमण के कुल 6 लाख 37 हजार 716 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अमरीका में वायरस से पैदा होने वाला सबसे बुरा दौरा अब गुजर चुका है.
दुनिया भर में संक्रमण के लिहाज से स्पेन दूसरे पायदान पर है. स्पेन में एक लाख 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 62 हजार से ज्यादा है. इटली में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्पेन 18,579 मौतों के साथ तीसरे पायदान पर है. चौथे स्थान पर फ्रांस है जहां 17167 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 12 हजार के पार है. यहां संक्रमण के 99 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं.
Also Read: नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, देशभर के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 392 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 12 हज़ार से पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 12380 हो गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 414 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश में संक्रमण के मामले जहां 12 हजीर के पार पहुंच गए हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी 1489 है. देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र राज्य में हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण के 2916 मामले हैं जबकि 187 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. राजधानी दिल्ली संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में संक्रमण के 1578 मामले हैं जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 32 है.
बांग्लादेशः यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर 2.5 दिन में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
नेपालः यहां लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 16 हो गए हैं. जिसके बाद नेपाल की सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. नेपाल से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमाएं एक मई तक बंद रहेंगी.
भूटान में बीते दो सप्ताह से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. भूटान में जो तीन पॉजीटिव केस सामने आए थे उन सभी को कोरेंटाइन किया गया है. सभी उद्योगों को शाम सात बजे तक बंद कर देने का आदेश है.