कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का निधन हो गया है. वह 64 वर्ष के थे. 40 से अधिक फिल्मों और सीरियल्स में काम करने वाले रंजीत चौधरी को खूबसूरत, मिसीसिपी मसाला, कामसूत्र और कांटे जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा. उनकी मौत से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.
इस बात की जानकारी उनकी बहन रैल पदमसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी. रैल ने रंजीत की एक तस्वीर शेयर की और साथ में बाकी जानकारी दी. उन्हें प्यार से छोटू नाम से भी बुलाया जाता था. वो पेशे से एक एक्टर और थियेटर आर्टिस्ट थे.
रंजीत के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी देते हुए उनकी बहन रैल पदमसी ने लिखा, जो लोग रंजीत को जानते थे, उसका अंतिम संस्कार कल होगा. और 5 मई को उसकी याद में एक प्रार्थना सभा रखी गई है.
हॉलीवुड जाने से पहले रंजीत ने कई बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया. ‘खूबसूरत’ में रंजीत चौधरी ने एक्टर राकेश रौशन के छोटे भाई का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके कैरेक्टर की काफी तारीफ हुई थी. जिसके बाद एक-एक कर रंजीत कई फिल्मों में दिखाई दिये.
रंजीत चौधरी ने फिल्म खट्टा मीठा से 1978 में अपना करियर शुरू किया. बाद में वह बातों बातों में, खूबसूरत और कालिया जैसी फिल्मों में नजर आये. वहीं, रंजीत फिल्मों के अलावा थियेटर में भी काफी एक्टिव थे.
Also Read: Salman Khan ने Corona को बताया जिंदगी का Bigg Boss, बोले- चंद जोकरों की वजह से बीमारी फैल रही… VIDEOउनकी लिखी एक कहानी सैम एंड मी को दीपा मेहता ने फिल्म के रूप में निर्देशित किया था. इस फिल्म में रंजीत ने अभिनय भी किया. दीपा मेहता और रंजीत की दोस्ती लंबे समय तक कायम रही. वह उनकी फिल्मों में लगातार नजर आते हैं. निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म कांटे में भी उनका एक छोटा रोल रहा.