भगवानपुर : प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्रों पर पुलिस सख्ती के बावजूद ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. अब से दो-चार दिन पहले स्थानीय थाने की पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्राहक सेवा केंद्रों पर पहुंच कर वहां लगे भीड़ को हटवायी थी. मगर इसके बावजूद सीएसपी पर लग रही भीड़-भाड़ कुछ कम नहीं देखी जा रही है. सोमवार की सुबह देखा गया कि ग्राहक सेवा केंद्रों का ताला खुलने से घंटों पहले ही वहां दर्जनों महिला-पुरुष ग्राहकों की भीड़ एक दूसरे से सट कर जमा हुई थी. इन बेपरवाह ग्राहकों को इस बात का शायद अंदाजा नहीं है कि इस भीड़ में से कोई एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला, तो कयामत आ सकती है.
वहीं, वैसे तो संक्रमण के ट्रांसमिशन के खतरे को देखते हुए प्रशासन की नजर हमेशा भीड़भाड़ वाले इसी तरह की जगहों पर टिकी है. ऐसे जगहों पर पुलिस पहुंचती है तथा लोगों को डांट फटकार लगा कर सोशल डिस्टैंसिंग मेनटेन करने की हिदायत भी देती रहती है. मगर सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ा कर पुलिस जैसे ही मौके से निकलती है, वैसे ही वहां की स्थिति ज्यों की त्यों भीड़-भाड़ जैसी ही हो जाती है. लोग एक दूसरे के शरीर में धक्का-मुक्की करते हुए सीएसपी काउंटर पर पहुंचने की कोशिश में जुटे रहते हैं. ऐसे लोगों में वृद्ध महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. जबकि, संक्रमण के खतरे को गंभीरता से लेते हुए सरकार का सख्त निर्देश है कि यथासंभव वृद्ध व बच्चे अपने घर में ही पड़े रहें. मगर सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए तथा महामारी की भय को ताक पर रखते हुए लोग चंद रुपयों के निकासी के लिए अपना जान जोखिम में डालते हुए देखे जा रहे हैं. इधर संचालकों का कहना है कि ग्राहकों को लाख समझाने के बावजूद वे अपने ही जिद पर अड़े रहते हैं.