16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 रुपये के लिए जोखिम में जान डाल पहुंच रहे बैंक

गोपालगंज : जिले के सभी बैंकों की शाखाओं और सीएसपी काउंटर पर बुधवार को जुटी भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही. भीड़ में अधिकांश ग्रामीण महिलाएं थी, जो जन-धन योजना के तहत खुलवाई गयी खातों से सरकार द्वारा दी गयी राहत राशि की निकासी के लिए आयी थी. लॉकडाउन में […]

गोपालगंज : जिले के सभी बैंकों की शाखाओं और सीएसपी काउंटर पर बुधवार को जुटी भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही. भीड़ में अधिकांश ग्रामीण महिलाएं थी, जो जन-धन योजना के तहत खुलवाई गयी खातों से सरकार द्वारा दी गयी राहत राशि की निकासी के लिए आयी थी. लॉकडाउन में लोग जहां घरों में हैं, पुलिस और प्रशासन दिन रात प्रयास कर रहा है, वहीं महज पांच सौ रुपये के लिये जान जोखिम में डाल लोग बैंक पहुंच रहे हैं. इन दिनों बैंकों का नजारा मेले को भी मात दे रहा है. रुपये निकालने की होड़ में इन्हें न तो आनी जान की परवाह है और न कानून का भय.

बुधवार को शहर के सेंट्रल बैंक, केनारा बैंक सहित सभी सीएसपी, मांझा, बरौली, बढ़ेयां मोड़, महम्मदपुर, थावे, भोरे, हथुआ सहित पूरे जिले के बैकों और सीएसपी सेंटरों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही. हद तो यह है कि सीएसपी से लेकर बैंक तक कहीं भी सैनिटाइजर नहीं रखा गया है. इधर कई शाखाओं पर पुलिस लाठी भी चटकाई लेकिन पैसे निकालने की होड़ में महिलाओं की भीड़ कम न हुई.

भोरे में लॉकडाउन के दौरान पहुंचीं सैकड़ों गाड़ियां, जमा हुई भारी भीड़नहीं दिखी प्रशासनिक व्यवस्था, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालनफोटो – 46 सड़क के किनारे खड़ीं बाइक, फोटो- 47- केनरा बैंक के पास लोगों की लगी भीड़संवाददाता, भोरे लॉकडाउन का भोरे में किस तरह धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, इसकी पोल खोल रही हैं ये तस्वीरें. ये तस्वीरें हैं, गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड स्थित केनरा बैंक के पास की. लेकिन न तो प्रबंधन को इसकी चिंता है और ही प्रशासन को. लॉकडाउन का यहां मजाक बन गया है. बैंक के आगे खड़े सैकड़ों वाहन इस बात के गवाह हैं कि यहां प्रशासन के लोग बिहार सरकार के उस आदेश का पालन नहीं करा पा रहे हैं, जिसमें यह कहा गया है कि सड़कों पर बिना पास के दो पहिया वाहन नहीं चलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें