16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सहयोग से प्रभात खबर ने हॉकरों तक पहुंचा रहा राहत सामग्री

नवादा कार्यालय : जरूरतमंदों के सहयोग को लेकर प्रभात खबर ने भी हाथ बढ़ाया है. यह कार्य जिले के स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से पूरा हुआ है. इसके तहत प्रभात खबर ने अपने 40 हॉकरों को सोमवार को शहर के पोस्टमार्टम रोड स्थित कार्यालय में राहत सामग्री उपलब्ध कराया. अखबार का यह अभियान बिहार झारखंड […]

नवादा कार्यालय : जरूरतमंदों के सहयोग को लेकर प्रभात खबर ने भी हाथ बढ़ाया है. यह कार्य जिले के स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से पूरा हुआ है. इसके तहत प्रभात खबर ने अपने 40 हॉकरों को सोमवार को शहर के पोस्टमार्टम रोड स्थित कार्यालय में राहत सामग्री उपलब्ध कराया. अखबार का यह अभियान बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक साथ चल रहा है. तीनों राज्यों में लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निबटने को लेकर अखबार जन सहयोग के माध्यम से हॉकरों के साथ खड़ा दिख रहा है. जिले के हॉकरों यह सहयोग पाकर संतोष जताया और कहा- लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में हमारा अखबार हमारे साथ खड़ा होकर काफी सराहनीय काम किया है.

इनका मिला सहयोगजिले में होम सोसाइटी के कंसेफ्ट देनेवाले आदर्श होम डेवलपर्स के मालिक राजीव सिन्हा व रोटरी क्लब के सहयोग से प्रभात खबर ने अपने हॉकरों के लिए राहत सामग्री जुटाया. इसके लिये अखबार ने भी इन समाजसेवियों को अपना साधुवाद दिया है. राजीव सिन्हा, रोटेरियन आरपी साहू व शशिभूषण प्रसाद ने हॉकरों के लिए सामग्री भेंट की. क्या कहते हैं हॉकरशहर में अखबार बांटते-बांटते वृद्ध हो चला हूं. पर इतनी लंबी उम्र में ऐसी समस्या कभी देखी नहीं थी. यह तो शुक्र है कि प्रभात खबर अखबार के लोग हमारे साथ हैं.वेणी प्रसाद, हॉकरउम्र का ज्यादा समय अखबार बांटने में बिताया है.

पर, अखबार की ओर से हमारी भावना के अनुरूप पहली बार सहयोग मिला है. इसके लिए प्रभात खबर के शुक्रगुजार हैं.गरीबन सिंह, हॉकर अखबार बांट कर ही परिवार चलाते हैं. इन दिनों वितरण में भी परेशानी हो रही है. यह हमारी आमद पर असर डाला है. पर अब हमें चिंता नहीं प्रभात खबर हमारे साथ है.रामवृक्ष प्रसाद, हॉकरप्रभात खबर के लिए हम काफी काम करते हैं. नतीजा है कि अखबार ने भी हमारी संवेदना को समझने का काम किया है. अखबार के इस प्रयास के लिए हम इसकी प्रशंसा करते हैं.मुकेश मालाकार, हॉकरप्रभात खबर ने हमारी जरूरतों को समझा. इसके लिए हम अपने परिवार की तरफ से भी इसकी सराहना करते हैं. संकट के समय इस तरह का प्रयास काफी सरहनीय है. विनय कुमार,हॉकर मुसीबत की घड़ी में कम ही लोग सामने आते हैं. प्रभात खबर अपने सहयोग से जो कर पाया हम इसके शुक्रगुजार हैं. इससे हमारी चिंता काफी हद तक कम हो गयी है.

दीपक कुमार, हॉकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें