नयी दिल्ली : लॉकडाउन से पहले यात्रियों द्वारा बुक करायी गयी 94 लाख टिकटों के रद्द होने पर भारतीय रेलवे को राजस्व में 1,490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. अधिकारियों ने बताया कि 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच बुक करायी गयी 55 लाख टिकटों के लिए 830 करोड़ रुपये वापस किये जायेंगे. इसके बाद लॉकडाउन को 15 अप्रैल से बढ़ा कर तीन मई तक किये जाने के निर्णय के कारण बुक कराये गये 39 लाख टिकटों के लिए 660 करोड़ रुपये वापस करने होंगे. रेलवे ने कहा कि इस दौरान बुक कराये गये टिकटों के पूरे पैसे वापस किये जायेंगे.रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए करीब 1.3 लाख पीपीइ बनायेगानयी दिल्ली.
कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रेलवे इस महीने करीब 30 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीइ) का उत्पादन करेगा, जबकि अगले महीने एक लाख पीपीइ का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. रेलवे ने बुधवार को बताया कि पूरे शरीर को ढंकने वाले संक्रमण रोधी सूट का नमूना तैयार हो गया है. डीआरडीओ की ग्वालियर स्थित अधिकृत प्रयोगशाला ने उच्च स्तर पर जांच के बाद इसके निर्माण को मंजूरी भी दे दी है. उत्पादन शुरू हो गया है और रेलवे के डॉक्टर ही इन पीपीइ का इस्तेमाल करेंगे.