फुसरो में सफाई कर्मियों के लिए हुई कार्यशालाफुसरो. फुसरो नगर परिषद के कौशल विकास केंद्र नया रोड फुसरो के सभागार में बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नप के सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मेडिकल ऑफिसर डॉ अमोल सिंधे, डब्ल्यूएचओ मॉनीटर असीम पाल ने सफाई कर्मियों को पीपीई (पीपुल्स प्रोटेकशन इक्विपमेंट) का प्रयोग, हैंड वॉश के अलावा अपने एवं अपना परिवार, समाज, कार्य स्थल पर कोरोना से बचाव को लेकर कई जानकारियां दी.
कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर संक्रमण से बचने का काम करें. लगातार हाथों को सेनेटाइज करें. समय-समय पर हाथ धोते रहें. यदि किसी को कोई परेशानी हो तो तत्काल सूचना दें. नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है. कहा : सफाई कर्मियों को हर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जायेगा.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने कहा कि सफाई कर्मी संक्रमण से बचते हुए सचेत होकर काम करें. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सिटी मिशन मैनेजर अनिकेत रंजन, कर्मी देवोजीत कुमार सहित नप के सफाई कर्मी एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे.