21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 32 सौ एमटी गेहूं का स्टॉक, सही दर पर बेचे दुकानदार : डीसी

धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद जिला में आटा, चावल सहित किसी भी खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. यहां पर लॉकडाउन लागू होने के बाद 32 सौ एमटी गेहूं का अतिरिक्त स्टॉक मंगाया गया है. बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यहां पर आटा […]

धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद जिला में आटा, चावल सहित किसी भी खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. यहां पर लॉकडाउन लागू होने के बाद 32 सौ एमटी गेहूं का अतिरिक्त स्टॉक मंगाया गया है. बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यहां पर आटा मिल संचालक गेहूं की कमी की बात कर रहे थे. आटा की कीमतें बढ़ रही थी. एफसीआइ से बात कर गेहूं का अतिरिक्त स्टॉक मंगाया गया. एफसीआइ द्वारा तय दर पर उसे फ्लावर मिल संचालकों को दिया जा रहा है.

इसके बावजूद अगर कहीं आटा, चावल की ज्यादा कीमत ली जा रही है तो उसकी शिकायत करें. त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. कई दुकानों में छापामारी की गयी है. दुकानों में मूल्य व स्टॉक भी प्रदर्शित करायी गयी है. पीडीएस के जरिये लोगों को लगातार चावल व गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है. 35 थाना सहित 91 दाल भात केंद्र पर मिल रहा भोजनश्री कुमार ने बताया कि धनबाद जिला में 35 थाना में लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है. साथ ही शहरी क्षेत्र में 91 विशेष मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र खोला गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 254 सीएम दीदी किचन के जरिये प्रवासी व दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है. पूरे जिला में विभिन्न एनजीओ व स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा प्रति दिन औसतन 20 हजार भोजन पैकेट बांटा जा रहा है. भोजन के अभाव में किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें