चेन्नई : तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 38 मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 34 लोग दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल और उनके संपर्क में आए थे.इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 1242 हो गए है. इनमें 1113 लोग वो है जो दिल्ली में तबीलीगी जमात में शामिल हुए थे.
38 more #COVID19 cases reported in Tamil Nadu today, of these 34 are those who attended "single source event in Delhi" & their contacts. Total coronavirus cases in the state now at 1242, including 1113 who attended "single source event in Delhi" & their contacts: State Government pic.twitter.com/l13BMlb5Rn
— ANI (@ANI) April 15, 2020
तमिलनाडु की स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि तमिलनाडु में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है.गंभीर सांस संक्रमण वाले 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गयी.अब तक राज्य में मरने वालो की संख्या 14 हो गयी है.
उन्होंने बताया की राज्य में आज जो 38 मामले दर्ज किए गए है. उनमें से 34 मामले दिल्ली में हुई जमात से जुड़े है. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु कोरोना से संक्रमित भारत का सबसे हिट तीसरा राज्य है.
देश में कोरोना वायरस के मामले 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं. भारत में कोविड 19 मरीजों की संख्या 11933 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित मामले 10197 हैं जिनमें से 1344 मरीज ठीक हो चुके हैं.अब तक देश में 392 मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.