रांची : हिंदपीढ़ी में 13 कोरोना पॉजिटिव व एक की मौत को देखते हुए लॉकडाउन व निषेधाज्ञा को कड़ाई से पालन करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली. हिंदपीढ़ी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने देर रात गुरुनानक स्कूल के सभागार में कंट्रोल रूम में बैठक की. इसमें हिंदपीढ़ी को सुरक्षा की दृष्टि से आठ जोन में बांटा गया. ऑवर ऑल सुरक्षा का जिम्मा ट्रैफिक एसपी व डीडीसी को सौंपा गया है.
अब हिंदपीढ़ी में छह डीएसपी, थाना प्रभारी के अलावा छह इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. एसएसपी ने बताया कि एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर 24 घंटे कंट्रोल रूम में रहेंगे. वह खाद्य आपूर्ति व मेडिकल जरूरत पर नजर रखेंगे. जबकि अन्य डीएसपी व इंस्पेक्टर हिंदपीढ़ी के हर जोन के सुरक्षा पर नजर रखेंगे. अब लॉकडाउन व निषेधाज्ञा तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निबेटेगी.